नई दिल्ली। दिल्ली सरकार महिलाओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आगे लाने के लिए दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के जरिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रही है. इसमें 17 साल से लेकर 30 साल की  सौ सौ महिलाओं अथवा वृहन्नलाएं को दाखिला दिया जाएगा.

महिलाओं/ट्रांस महिलाओं के सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने एक संस्था से करार किया है, जो महिलाओं को 20 महीने का विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें बाजार के अनुकूल कार्य करने में दक्ष बनाएगी.

इसे भी पढ़े : यमुना के पानी से अब नहीं आएगी बदबू, केजरीवाल सरकार करने जा रही यह उपाय…

प्रोग्रामिंग में दाखिला परीक्षा के माध्यम से होगा. कोर्स की शुरुआत दिसंबर 2021 से होगी. इस कोर्स को करने के बाद महिलाओं को संस्था के माध्यम से शुरुआती प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कोर्स करने के बाद वंचित वर्ग की ये महिलाएं बाजार की जरूरतों के अनुसार काम करने में दक्ष हो सकेंगी.