Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कर्ज न चुकाने पर मकान मालिक ने अपने किराएदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी लाश को तलाब में फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने आरोपी से 5 लाख रुपये और मर्सिडीज कार लोन पर ली थी। वादा किए गए पैसे नहीं देने पर विवाद हुआ। जिसके बाद गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

17 जनवरी को आउटर नॉर्थ दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक तालाब में शव मिला था। जिसकी पहचान राकेश (29) के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर गोली लगने का घाव था। पास की एक इमारत की छत पर खून के धब्बे पाए गए थे। जिसे आंशिक रूप से साफ किया गया था। साथ ही पुलिस को एक खाली गोली भी मिली थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ‘कसाई’ की खौफनाक कहानी: 18 हत्याएं, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश, शव के पास छोड़ता था नोट, इस साइको किलर पर Netflix बना चुका है फिल्म

इस मामले की जांच के लिए विशेष दल (SIT) का गठन किया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच से पता चला है राकेश को छत पर गोली मारी गई और उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया। मृतक की मां भगवती देवी ने पुलिस को बताया कि राकेश उस दिन अपने मकान मालिक के बेटे गोविंद बल्लभ के साथ घर से निकला था। दोनों किरायेदार और गोविंद के बीच चल रहे संपत्ति और वित्तीय विवाद का भी जिक्र हुआ था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार… दिल्ली में की 18 हत्या, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश

इसके बाद पुलिस ने भवन के मालिक गोविंद को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान गोविंद ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि कि वित्तीय विवाद के चलते उसने राकेश की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि राकेश ने गोविंद से पांच लाख रुपये और एक मर्सिडीज कार लोन पर ली थी, लेकिन वादा किए गए पैसे नहीं दे पाया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर गोविंद ने राकेश की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।