नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की सरकार अभी आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच के सदमे से ठीक से उबर नहीं पाई है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीदी को लेकर मिली शिकायत के बाद सीबीआई जांच के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है. इस घटनाक्रम के बाद से एक बार फिर दिल्ली की सियासत गर्मा गई है.
इस साल जून में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की गई शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पूर्व नियोजित तरीके से परिवहन मंत्री को बसों की निविदा व खरीद के लिए गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव द्वारा सीबीआई जांच के दिए गए प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.
उप राज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो सकती है. पहले से ही उपराज्यपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन कर चुकी आम आदमी पार्टी इस आदेश के बाद और हमलावर हो गई है. पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दिल्ली को थोड़े पढ़े-लिखे राज्यपाल की जरूरत है. मौजूदा उपराज्यपाल को यह नहीं पता है कि वह किस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल पहले खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें. इसके साथ ही उपराज्यपाल से तीन सवाल पूछे हैं, जिसमें नोटबंदी में पुराने नोटों को बदलवाने, केवीआइसी चेयरमैन रहते हुए बेटी को ठेका देने और हाई कोर्ट ऑर्डर के बाद भी कारीगरों को कैश में भुगतान करने पर उपराज्यपाल से जवाब मांगा है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद बगावत ! नागदा, श्योपुर, सतना, मैहर में उठे विरोध के सुर, पार्टी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
- Punjab News : देसी पिस्टल और 4 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, खुद को बता रहा था विधायक का भतीजा …
- Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition लॉन्च, कीमत 2000 से कम में स्टाइलिश डिजाइन और तगड़ी बैटरी
- Odisha News: MPC जमीन हड़पने का मामला, 16 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
- Delhi News: अफसरों को डरा रहा है सतर्कता विभाग: आतिशी
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक