दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक और सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने दिल्ली सरकार के वन विभाग में 223 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ इस जांच का आदेश दिया है.
एलजी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अस्पताल में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप को लेकर भी एसीबी की जांच को मंजूरी दी है.
एलजी के पास एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिपोर्ट भेजकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि वन्यजीव विभाग में 223 करोड़ रुपए की गड़बड़ी हुई है. इसी पर संज्ञान लेते हुए एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी है. इसके अलावा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में दो महिला अधिकारियों के खिलाफ जांच की सिफारिश की गई थी. एलजी ने इसे भी मंजूर कर लिया है.