नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई की. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान CJI ने कड़ा रुख अपनाते हुए पूछा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आए.
CJI ने कहा कि वैसे भी आपके पास राहत के लिए कानूनी विकल्प हैं. आप सीधे यहां क्यों आए? आप अनुच्छेद 32 के तहत यहां क्यों आए हैं? CJI ने कहा कि यह अच्छी और स्वस्थ परिपाटी नहीं है, जिसमें सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाए.
जस्टिस नरसिम्हा ने टिप्पणी की कि सिर्फ इसलिए कि कोई घटना दिल्ली में हो रही है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. CJI ने कहा कि आपके पास दिल्ली हाई कोर्ट का भी विकल्प है. उसे पहले कोशिश करनी चाहिए.
अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि उनका आना क्यों जरूरी था. उन्होंने कहा कि अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. गिरफ्तारी भी नियमानुसार नहीं है. इस दौरान उन्होंने ओल्ड इज गोल्ड की टिप्पणी के साथ रोमेश थापर मामले में कोर्ट के पुराने आदेश का हवाला दिया. सिंघवी ने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसलों में साफ कर दिया है कि लोगों की निजी आजादी से समझौता नहीं किया जा सकता है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी इस मामले में हाईकोर्ट जाएगी. आप ने कहा, ‘हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हाईकोर्ट जाएंगे. दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
5 दिन की सीबीआई रिमांड पर
वहीं, सीबीआई ने सोमवार को उसे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है. सिसोदिया के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई नए सिरे से पूछताछ करेगी. ये सवाल फिर से उन सवालों से पूछे जाएंगे, जिनका जवाब वे पिछली पूछताछ के दौरान टालते रहे थे.
- Microsoft IndiaAI Partnership : ये दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी काम, लाखों भारतीयोंं को मिलेगा AI प्रशिक्षण, जानिए क्या है प्लान ?
- सांड, शराबी और शरारतः युवक ने जैसे ही खींची सांड की पूंछ, शराबी गिरा धड़ाम, सांड से ताकत की जोरआजमाइश, लोग बने तमाशबीन, वीडियो वायरल
- Bihar News: बाल-बाल बचे RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सरकारी आवास में मचा हड़कंप
- सेना दिवस परेड में पहली बार अग्निवीर की महिला टुकड़ी से लेकर नेपाली बैंड तक होंगे शामिल…
- Mahakumbh: प्रयागराज में 1887 में पहली बार हुई थी विधानमंडल की बैठक, अब महाकुंभ होने जा रही योगी कैबिनेट की मीटिंग!
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक