नई दिल्ली. मरीज की जान बचाने के लिए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर द्वारका स्थित अस्पताल तक लीवर पहुंचाया. महज 18 मिनट में 16 किलोमीटर की दूरी को पूरा किया गया.

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि द्वारका स्थित निजी अस्पताल से डॉ. अजीत पाल सिंह ने इसके लिए निवेदन किया था. विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवास की तरफ से DCP प्रशांत प्रिय गौतम को जिम्मेदारी दी गई. दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मदद से यह ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया. मंगलवार दोपहर लगभग 1.30 बजे चंडीगढ़ से लीवर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद एयरपोर्ट से ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया. रास्ते में 35 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.