Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली . चुनाव प्रचार के दौरान तय चुनावी सभा स्थल पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी के प्रशिक्षित ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे.

इससे सामान्य कैमरों के अलावा एआई आधारित कैमरों की फीड भी अलग से पुलिस मुख्यालय पहुंचेगी, जहां से सेंट्रल कमांड रूम से निगरानी की जा सकेगी. इसके लिए करीब 150 कमिर्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार, यदि किसी कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी होती है तो संदिग्ध को तत्काल पकड़ा जा सकेगा. पुलिस अपने पास मौजूद संदिग्धों के ब्योरे से उसका मिलान भी कर पाएगी. मौजूद संदिग्धों के डाटा के जरिये चुनावी सभा के दौरान अगर कोई भी संदिग्ध वहां मौजूद होगा तो इसके जरिये एआई आधारित एक विश्लेणात्मक निष्कर्ष निकालना आसान हे जाएगा और मौके से ही संदिग्ध को दबोचा जा सकेगा.

मोबाइल कंट्रोल और कमांड वाहन भी होगा वीआईपी प्रचारकों के सभा स्थल पर मोबाइल कंट्रोल व कमांड वाहन को तैनात किया जाएगा. इस वाहन की खासियत यह है कि 360 डिग्री रेंज हासिल करने के लिए इसमें हर दिशाओं से फीड लेने के लिए अत्याधुनिक एचडी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों की लाइव फुटेज को पुलिस कमांड रूम में सीधे देखा जा सकेगा. इस पूरे सिस्टम को एआई पर आधारित बनाया गया है, जिसे संदिग्धों के डोजियर (आपराधिक रिकॉर्ड विवरण) से जोड़ा गया है, ताकि फुटेज में संदिग्ध दिखाई दे तो कमांड रूम को तत्काल अलर्ट मैसेज चला जाए.

राजधानी की सीमाओं पर ड्रोन से लैस रहेगी पुलिस

सभी सीमाओं पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन से लैस होगी. बाहरी सीमा से दिल्ली में संदिग्ध प्रवेश नहीं कर सकें, इसके लिए पुलिस ने यह रणनीति तैयार की है. सीमा से लगे सभी महत्वपूर्ण चेकपोस्ट के सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के अलावा छोटी गलियों पर बैरिकेडिंग कर नजर रखी जाएगी.

सीमाओं पर ड्रोन से लैस रहेगी पुलिस

सभी सीमाओं पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन से लैस होगी. बाहरी सीमा से दिल्ली में संदिग्ध प्रवेश नहीं कर सकें, इसके लिए पुलिस ने यह रणनीति तैयार की है. सीमा से लगे सभी महत्वपूर्ण चेकपोस्ट के सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के अलावा छोटी गलियों पर बैरिकेडिंग कर नजर रखी जाएगी.