Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली. दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में दो बार चर्चा हो चुकी है. बावजूद तीनों सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं. अब शनिवार को एक बार फिर सीईसी की बैठक है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कि अब बिना सीईसी में चर्चा किए ही नामों का ऐलान किया जा सकता है.
लेकिन, जिस प्रकार लंबे समय से कांग्रेस में तीन नामों पर मंथन चल रहा है, सूत्रों की मानें तो शनिवार को सीईसी की बैठक से इतर दिल्ली के नामों पर बातचीत हो सकती है. दरअसल, कांग्रेस और AAP के बीच हुए गठबंधन के बाद जहां आप ने 27 फरवरी को ही अपने चारों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, वहीं बीजेपी ने भी अपने सातों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. लगभग डेढ़ महीने से कांग्रेस अपने हिस्से आई तीन सीटों पर उम्मीदवार नहीं तय कर पाई है. सूत्रों का कहना है कि एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के बीच सभी दावेदारों में से तीन पर आम सहमति नहीं बन पा रही है. प्रदेश में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया गया, लेकिन इसमें भी दिल्ली के नेता खुलकर सामने नहीं आए और सिग्नेचर कैंपेन फेल हो गया. अब सूत्रों का कहना है कि शनिवार को सीईसी की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में एक अलग बैठक हो सकती है.