Delhi Loksabha Elections 2024: नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग (EC) ने दिल्ली में बीजेपी के लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पर कोई एक्शन नहीं लिया है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने एक्स के जरिए रविवार को कहा है कि दिल्लीभर में बीजेपी द्वारा आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ आप की तरफ से भारतीय निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज किए हुए 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों को ही नोटिस भेजेगा ?
कहा, आयोग की ओर से बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया
वहीं पार्टी का कहना है कि इन होर्डिंग्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गलत दिखाया गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग में जव आम आदमी पार्टी की शिकायत की तो मात्र 12 घंटे के भीतर ही आयोग ने ‘आप’ नेता आतिशी को नोटिस भेज दिया और नोटिस मिलने से आधे घंटे पहले ही ये खबर मीडिया में चल चुकी थी. पार्टी नेता का कहना है कि ये चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है. सवाल उठाता है कि क्या चुनाव आयोग केवल बीजेपी की शिकायतों पर ही संज्ञान लेगी और विपक्षी दलों की शिकायतों को नजरअंदाज करेगी.