Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 2 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. कार्रवाई अवैध प्रवासियों और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ की जा रही है. नए साल पर पुलिस ने 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके देश वापस भेजा था, पुलिस अधिकारी कके ने बताया कि अभियान अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार सजा देने के लिए है. हाल ही में अगस्त में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से हालात बदतर हो गए हैं. अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं, जिस पर भारत ने भी चिंता जताई थी.

Delhi Assembly Election 2025: भाजपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द संभव, क्या दिल्ली में भी MP वाला फॉर्मूला लगाएगी BJP?

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने वैध भारतीय दस्तावेजों के बिना रह रहे लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें वापस भेजने के प्रयासों को तेज कर दिया है. बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों का पता लगाने के लिए एक टीम भी बनाई गई थी. दिल्ली पुलिस ने दिन-रात गश्त करने, सक्रिय सतर्कता सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय कदम उठाने के लिए टीम को व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित किया. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने 25 से अधिक अवैध अप्रवासियों को बांग्लादेश से पहचान लिया है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बांग्लादेश का भारत को लेकर बड़ा बयान, कहा- ढाका की कोशिशें दिल्ली से शेख हसीना को वापस…

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने का अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस कानून और व्यवस्था के विशेष आयोग मधुप तिवारी ने बताया. तिवारी ने कहा कि एलजी के निर्देश के बाद हमने अभियान शुरू किया है, जिसमें हमने अवैध प्रवासियों की पहचान करके उन्हें निर्वासित करना शुरू कर दिया है. जोन 2, यानी दक्षिणी क्षेत्र में, हमने अब तक २५ से अधिक अवैध प्रवासियों की पहचान की है और उन्हें निर्वासित करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही, दक्षिणी जिले में हमें एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें हमने उनके भारत आने के रास्ते को देखा और उनमें शामिल लोगों को भी पकड़ा, जो अवैध रूप से अपने आधार कार्ड बना रहे थे.