दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बुध विहार थाना प्रभारी (एसएचओ) करुणा सागर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि टीम ने हथियारों से लैस बदमाशों को घेरने का प्रयास किया. इसी बीच, बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी.
किसी बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसी सूचना मिली थी कि पांच संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. ये अपराधी रोहिणी इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, बदमाशों ने गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बदमाशों को घेर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान गोगी गैंग के सक्रिय सदस्यों के रूप में हुई है.
गोगी गैंग दिल्ली-एनसीआर में काफी सक्रिय है. इस गिरोह के सदस्य अक्सर हत्या, लूट, रंगदारी और सुपारी किलिंग जैसी वारदातों में शामिल पाए जाते रहे हैं. पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन का मुख्य मकसद इलाके में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं पर रोक लगाना था. गोगी गैंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में गैंग के कुछ सदस्य जेल से बाहर आकर फिर से सक्रिय हो गए थे.
घायल बदमाशों को अस्पताल में किया गया भर्ती
फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे और उनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


