दिल्ली के रहने वाले शशांक मानू ने एक बार फिर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. शशांक मानू ने दिल्ली मेट्रो के सभी 286 स्टेशन को 16 घंटे के भी कम समय में पूरा कर लिया. शशांक मानू ने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकंड में दिल्ली के सभी 286 मेट्रो स्टेशन को कवर कर लिया है.

बता दें कि शशांक मानू दिल्ली स्थित फ्रीलांस रिसर्चर हैं. शशांक मानू तो दिल्ली मेट्रो में सफर करना पसंद है और 286 मेट्रो स्टेशन को कवर करने का रिकॉर्ड बनाया है. शशांक मानू ने अप्रैल महीने ये काम किया. 70 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके शशांक मनु ने 2021 में रिकॉर्ड बनाया हालांकि उन्हें इस साल अप्रैल में ही उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ.

ऐसे बनाया रिकॉर्ड

गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए मनु ने सुनिश्चित किया कि उसकी यात्रा के हर चरण को तस्वीरों, बिना कट वाले वीडियो के साथ रिकॉर्ड किया जाए और अन्य यात्रियों के हस्ताक्षरित फॉर्म के साथ इसे सत्यापित किया जाए।’ पूरी यात्रा के दौरान दो ‘स्वतंत्र गवाह’ उनके साथ रहे, जिन्हें गिनीज दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना था। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि हर स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे खुलने और बंद होने का समय नोट किया जाए। मनु इस रिकॉर्ड के साथ ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो’ के ‘कुशल और प्रभावशाली नेचर’ की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते थे।

मनु के पास ये रिकॉर्ड भी हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा यात्रा प्लान बनाना जिससे कम समय में सभी मेट्रो स्टेशन कवर किए जाएं मनु के लिए सबसे चुनौतिपूर्ण काम था। 70 देशों की यात्रा करने वाले रिसर्चर जिसना लक्ष्य और ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ना है, उसके पास 24 घंटे में सबसे अधिक संग्रहालयों का दौरा और एक महीने में सबसे अधिक पूजा स्थलों का दौरा करने का भी रिकॉर्ड है।

प्रफुल सिंह को दिया गया था अवॉर्ड

बता दें कि साल 2021 में शशांक मानू ने 70 देशों में घूमने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि एक कंफ्यूजन की वजह से ये अवॉर्ड प्रफुल सिंह के नाम पर दर्ज हुआ, जो कि दिल्ली मेट्रो के रेवेन्यू इंस्पेक्टर हैं. हालांकि उन्होंने अप्रैल 2023 तक अपना अवॉर्ड नहीं लिया था. प्रफुल सिंह ने भी दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन को 16 घंटे 2 मिनट में पूरा कवर कर लिया था.