Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. एमसीडी में बहुमत के लिए 126 सीटें चाहिए. चुनाव आयोग के मुताबिक, 250 सीटों में से AAP 54 सीटों पर आगे है और 82 जीत चुकी है. BJP को 62 पर जीत मिल चुकी है और 39 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस को 4 सीटों पर विजय मिली है और 5 पर आगे चल रही है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एमसीडी चुनाव की काउंटिंग के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी में बीजेपी का मेयर बनेगा. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है.

शुरुआती रुझानों में भाजपा और आप दलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. शुरुआती दो घंटे में दोनों दलों की सीटों में 10 से 20 सीटों का अंतर रहा. कभी भाजपा आगे तो कभी आप आगे दिखी, लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद हालात बदले और आप ने भाजपा पर बढ़त बना ली.

एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है.