नई दिल्ली. गाजियाबाद में अब ट्रेन के उपर ट्रेन दौडने वाली है. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के लिए गाजियाबाद में रेलवे लाइनों के ऊपर स्टील स्पैन लगाने का काम हो चुका है. इसके साथ ही साहिबाबाद से दुहाई के बीच के प्रायोरिटी सेक्शन तक का पुल का निर्माण पूरा हो गया.

जानकारी के मुताबिक प्रायोरिटी सेक्शन 17 किलोमीटर का है. साहिबाबाद से गाजियाबाद पैकेज-1 और गाजियाबाद से दुहाई पैकेज-2 में अब स्टील स्पैन (पुल) लगाने का काम पूरा हो चुका है. अब सिग्नल और टेलीकॉम सिस्टम लगाने का काम किया जाना है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर अब तक कुल 23 लॉन्चिंग गैंट्री लगाई जा चुकी हैं.

ओएचई का काम जारी

साहिबाबाद से दुहाई डिपो के 17 किमी लंबे रूट पर कुल 5 स्टेशन है. इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है. जिसका काम चल रहा है. इस रूट में ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर के लिए रास्ता साफ हो गया है. अब यहां ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : मई में लगेगा झटके पर झटका: आज से और बढ़ेंगे सिलेंडर के दाम, एक्सप्रेस-वे पर चलना भी हुआ मंहगा, जानिए कैसे ढीली हो रही जेबें

2025 तक जनता को किया जाएगा समर्पित

दुहाई डिपो में रिजनल रैपिट ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेनों के रखरखाव के लिए स्टेबलिंग और इंस्पेक्शन लाइन्स, रोलिंग स्टॉक मेंटिनेंन्स यार्ड के निर्माण का काम भी प्रगति पर है. डिपो में रैपिड ट्रेन के कुछ डिब्बे अगले महीने तक आ जाएंगे. 2025 तक ये सुविधा जनता को समर्पित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाला 82.15 किमी लंबा, निर्माणाधीन, अर्ध-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है.