नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रविवार को सुबह करीब 2 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी. डीएमआरसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में इसकी सूचना दी है. मरम्मत कार्य के कारण 17 अप्रैल को राजीव चौक से करोल बाग के बीच सुबह 7 बजे तक सेवाएं बाधित रहेंगी. इसके अलावा द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली लाइन पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम शेड्यूल है. साथ ही झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और रामाकृष्णन आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद भी रहेंगे. डीएमआरसी ने जनता से अपील की है कि घर से निकलने के दौरान पूरी जानकारी लेकर ही निकलें, ताकि समस्याओं का सामना न करना पड़े.

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के छत से कूदी लड़की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, सुरक्षाकर्मियों और लोगों के लाख समझाने के बाद भी जीवन को कर लिया समाप्त

अन्य मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं पूरी तरह से संचालित रहेंगी

दिल्ली मेट्रो ने साफ कर दिया है कि इन मेट्रो स्टेशन के अलावा बाकी अन्य मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं पूरी तरह से संचालित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो के अनुसार ट्रैक मेंटेनेंस के कारण ट्रेन सर्विस के प्रभावित होने की जानकारी को मेट्रो स्टेशन के भीतर और ट्रेन के भीतर अनाउंस कराया जाएगा.

केजरीवाल सरकार ने बेसहारा बुजुर्गों के लिए बनाया वर्ल्डक्लास ओल्ड एज होम, निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर, टीवी, रेडियो, पुस्तक, भजन-कीर्तन, स्वास्थ्य, फिजियोथेरपी जैसी सुविधाएं

ब्लू लाइन पर दो स्टेशन रहेंगे बंद

ट्रैक मेंटेनेंस के काम की वजह से रविवार को ब्लू लाइन पर राम कृष्ण आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. काम के दौरान ब्लू लाइन के इस सेक्शन पर पर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. डीएमआरसी की एडवाइजरी के अनुसार काम पूरा होने के बाद दोनों स्टेशन सुबह 7 बजे के बाद खोले जाएंगे.

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, महिला के साथ गैंगरेप, 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार