दिल्ली मेट्रो से आए दिन कभी लड़की के डांस का तो कभी यात्रियों के झगड़े का वीडियो वायरल होते रहता है. डीएमआरसी के द्वारा गाइडलाइन भी जारी किया गया है, इसके बाद भी मेट्रो में डांस के वीडियो आने बंद नहीं हुए हैं. मेट्रो प्रबंधन के गाइडलाइन के बावजूद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से लड़की के डांस करने का वीडियो सामने आया है. यह लड़की मेट्रो प्लेटफॉर्म को स्टेज बनाकर डांस करती नजर आ रही है.
मेट्रो में डांस करते हुए लड़की का Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वायलेट लाइन मेट्रो का है. यहां एक मेट्रो रुकी हुई है और अंदर से डांस करते हुए एक लड़की बाहर निकलती है. अजीबो-गरीब अंदाज में इस लड़की का डांस को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. यह लड़की मेट्रो से निकलकर प्लेटफार्म के आसपास जहां से यात्री गुजर रहे होते हैं, वहां डांस करने लगी. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
लड़की की इस हरकत से यात्रियों को वहां से गुजरने में परेशानी भी हुई. वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘अनदेखी’ गाना बजते सुनाई दे रहा है, जिसे लता मंगेशकर और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है. यह लड़की इतने पर ही नहीं रुकती है. इसके बाद यह लड़की दौड़ते हुए मेट्रो के दूसरे बोगी के गेट के पास जाकर वहां डांस करने लगती है. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
यह वीडियो 14 सेकंड का है, जिसमें लड़की बार-बार खुद को कैमरे के सामने फोकस करने के लिए डांस के अजीबो-गरीब स्टेप करती नजर आ रही है. बीते दिनों दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के पोल डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था और अब एक फिर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ‘ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधा हूं’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘ये तो कोई मुर्दा डांस है’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो उर्फी जावेद की बहन है’.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें