नई दिल्ली . दिल्ली मेट्रो ने अपने स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट चेक-इन सेवा शुरू की है. यह सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम स्टेशनों पर शुरू की गई है.
अभी तक दोनों स्टेशनों पर घरेलू उड़ानों के लिए चेक इन सेवा की सुविधा मिलती थी. विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चेक इन की सेवा मिलेगी. मेट्रो के मुताबिक पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप सेवा उपलब्ध थी, मगर अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी.
जाम में फंसे बिना महज 20 मिनट में एयरपोर्ट
इससे उनके समय की काफी बचत होगी. साथ ही वे मेट्रो लेकर आराम से जाम में फंसे बिना महज 20 मिनट में नई दिल्ली या शिवाजी स्टेडियम से IGI एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के सहयोग से इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन पर आसानी चेकइन सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इससे पहले केवल डोमेस्टिक ट्रैवलर्स के लिए ही इन स्टेशनों पर चेक और बैगेज जमा कराने की सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस से विदेश जा रहे इंटरनेशनल पैसेंजर्स को भी ये सुविधा मिल सकेगी.
नई सेवा को यात्रियों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा
कुछ अन्य बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइंस के यात्रियों के लिए भी यह सुविधा शुरू करने के लिए DMRC की बातचीत चल रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में विदेश जा रहे यात्रियों को चेकइन में आसानी हो सके. दयाल ने बताया कि हाल ही में फुल फ्लैज्ड तरीके से शुरू की गई इस नई सेवा को यात्रियों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई इंटरनेशनल पैसेंजर्स अब इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से ही चेकइन करने लगे हैं. दोनों एयरलाइंस भी अपने यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों से ही चेकइन करने के लिए इनकरेज कर रही हैं. इससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिल रही है और उनके समय की बचत हो रही है.
चेक-इन सेवा की मुख्य विशेषताएं
1. विदेशी यात्रियों के लिए होगी सुविधा : यात्री इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर चेकइन करने के साथ ही अपने सामान की भी जांच करवा सकते हैं. उसके बाद यहीं से एडवांस्ड ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए उनके सामान को सुरक्षित तरीके से सीधे उनके एयरक्राफ्ट तक पहुंचा दिया जाएगा.
2. ऑपरेशनल आवर्स : नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इंटरनेशनल चेकइन की सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को टाइमिंग का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा. एयर इंडिया के यात्री सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच और विस्तारा एयरलाइंस के यात्री सुबह 6 बजे से रात 8 बजे के बीच इन दोनों मेट्रो स्टेशन से चेकइन कर सकते हैं.
3. चेकइन की टाइमिंग : इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्री उड़ान के समय से अधिकतम 4 घंटे पहले और न्यूनतम 3 घंटे पहले तक चेकइन कर सकेंगे. वहीं, डोमेस्टिक फ्लायर्स के मामले में यात्री उड़ान के समय से अधिकतम 12 घंटे पहले और न्यूनतम 2 घंटे पहले तक चेकइन कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक