नई दिल्ली . एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकटिंग प्रणाली के सफल प्रयोग के बाद डीएमआरसी ने इसे सभी कॉरिडोर पर शुरू किया है. मेट्रो के प्रबंधन निदेशक विकास कुमार ने एक कार्यक्रम में इस सेवा का विस्तार किया.

अब यात्री व्हाट्सऐप के जरिए 9650855800 नंबर पर हाय भेजकर या फिर मेट्रो स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट हासिल कर सकते हैं. हालांकि, टिकट बुक करने के बाद रद्द नहीं किया जा सकेगा. मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि व्हाट्सऐप आधारित टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत के बाद यात्रियों को अब अपने घरों या कार्यस्थलों से केवल एक क्लिक से टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी. क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग की सुविधा पहले ही दे चुके हैं. यात्री मोबाइल ऐप, स्मार्ट कार्ड, व्हाट्सऐप आधारित टिकटिंग प्रक्रिया के साथ यूपीआई, क्रेडिट-डेबिट कार्ड सहित विभिन्न डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदकर मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं.

ऐसे खरीद पाएंगे टिकट

● फोन की कांटेक्ट सूची में डीएमआरसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 जोड़ें

● नंबर नहीं मिल रहा है तो स्टेशनों पर प्रदर्शित चैटबॉट क्यूआर कोड स्कैन करें

● नंबर जोड़ने या फिर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद व्हाट्सऐप पर हाय लिखकर भेजें

● अपनी पसंदीदा भाषा चुनें, फिर अपनी यात्रा शुरू करने वाले और गंतव्य स्टेशन का चुनाव करें

● टिकटों की संख्या का चयन करें अधिकतम छह टिकट खरीद पाएंगे

● डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके किराये का भुगतान करें

● फिर व्हाट्सऐप चैट में क्यूआर कोड टिकट प्राप्त करें, उसे एएफसी गेट पर स्कैन करके यात्रा कर पाएंगे