नई दिल्ली. प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया है. ग्रैप चार के नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए मंत्री अब खुद निगरानी करेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मंत्रियों को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली सरकार के मंत्रियों की गुरुवार को संयुक्त बैठक हुई. बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रैप चार के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री जमीन पर उतरेंगे. पर्यावरण मंत्री उत्तर और उत्तर पूर्व जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को दक्षिण पश्चिम और पश्चिम जिला, राजस्व मंत्री आतिशी को पूर्व और दक्षिण पूर्व जिला, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को दक्षिण और नई दिल्ली जिला, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा जिला और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को उत्तर पश्चिम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पर्यावरण मंत्री ने कहा, खबर आ रही है कि ग्रैप चार के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है.