नई दिल्ली. राजधानी के सुभाष प्लेस के शकूरपुर इलाके में सोमवार तड़के लाठी-डंडों से लैस करीब दर्जनभर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. सड़क किनारे खड़े करीब 15 वाहनों के शीशे तोड़ दिए और करीब 20 बाइक में भी तोड़फोड़ की.
उत्पात मचाने के कारणों को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है, चूंकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
घटना शकूरपुर इलाके में सोमवार तड़के करीब चार बजे की है. बदमाशों द्वारा उत्पात मचाए जाने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो लोगों कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. सड़क पर चारों तरफ शीशे बिखरे पड़े हैं. बदमाशों ने करीब 20 बाइकों को सड़क पर गिराकर उन्हें भी तोड़ने की कोशिश की थी. कुछ ही देर में घटना इलाके में आग की तरह फैल गई. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि करीब दर्जन भर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. सभी के हाथ में लाठी डंडे और रॉड थे. बदमाश वाहनों के शीशे तोड़ रहे थे और बाइक और स्कूटी को गिरा रहे थे. बदमाशों को वारदात को अंजाम देकर भागते हुए देखा गया.