दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ हल्ला बोल रहे किसानों की संख्या दिल्ली की सीमाओं पर लगातार बढ़ती जा रही है. किसान आंदोलन को समर्थन देने गाँव-गाँव से लोग पहुँच रहे हैं. किसानों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया है.
दरअसल किसानों ने रविवार को घोषणा की थी कि वे आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रवेश के पांच रास्तों को जाम करेंगे. वहीं किसानों ने इन कानूनों पर चर्चा करने के लिये केंद्र सरकार की ओर से रखी गई शर्त को मानने से मना कर दिया है और कहा है कि वे निर्णायक लड़ाई के लिए आए हैं.
किसानों ने मोदी सरकार से साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी वे दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे. किसान पूरी तैयारी के साथ दिल्ली पहुँचे हैं, सरकार की सख्ती के आगे झूकेंगे नहीं. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि किसानों यह भी अपील की है कि हर घर से एक व्यक्ति दिल्ली पहुँचे. इस अपील का सर्वाधिक असर दिल्ली की सीमा से लगे राज्यों में दिख रहा है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन स्थल पहुँच रहे हैं.