Delhi Temple News: दिल्ली में मयूर विहार-2 के संजय झील पार्क (Sanjay Lake Park) में स्थित तीन प्राचीन मंदिरों (Three ancient temples) को ध्वस्त के लिए रात के अंधेर में एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर (Bulldozer) पहुंचा। मंदिर गिराने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी, दूसरी तरफ स्थानीय निवासी मंदिरों को बचाने के लिए पूजा पाठ कर रहे थे। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि मंदिरों को द्वस्त करने पहुंचे लोगों को उल्टे पांव भागना पड़ा।

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, डल्लेवाल समेत करीब 700 किसान हिरासत में, जानें अब आगे क्या होगा?

दरअसल संजय झील पार्क में बने 3 मंदिरों को तोड़ने का नोटिस डीडीए के हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से चस्पा किया गया था। नोटिस में मंदिरों को ग्रीन बेल्ट में होने का हवाला देते हुए कहा गया कि उसे खुद ही हटा लें या फिर प्रशासन मंदिरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी। सेक्टरवासियों के अनुसार पार्क में सभी मंदिर 40 साल पुराने बने हुए है। नोटिस मिलने के बाद से ही रहवासी विरोध कर रहे थे।

‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा, बांग्लादेश बनेगा बंगाल का हिस्सा…’, BJP नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान, ममता बनर्जी के फुरफुरा शरीफ जाने पर भड़के

रहवासियों के विरोध और रात भर चले हंगामे के बाद संजय झील पार्क में मंदिरों पर बुलडोजर से होने वाली कार्रवाई फिलहाल अनिश्चितकालीन के लिए रोक दी गई है। विधायक रवि नेगी के अनुसार दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के राज्यपाल से बात कर मंदिर पर चलने वाले बुलडोजर को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात कर रुकवा दिया है।

‘किसी भी हिंदू को नहीं छोड़ेंगे…’, नागपुर हिंसा का मुख्य आरोपी फहीम खान गिरफ्तार, 500-600 दंगाइयों को जमा किया, जानें कैसे मचाया था आतंक

नोटिस पर नहीं अधिकारी के साइन

सेक्टरवासियों ने बताया कि सभी मंदिर रजिटर्स हैं, हर साल दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा कार्यक्रम होते आ रहे है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से सालों पहले आए कश्मीरी पंडितों ने अमरनाथ मंदिर, और बदरीनाथ मंदिर बनवाया था और इतने सालों बाद अचानक नोटिस मिलने से सेक्टरवासियों में नाराजगी है। साथ ही चस्पा किए गए नोटिस में डिपार्टमेंट की मुहर के साथ अधिकारी के साइन न भी नहीं होने से सेक्टरवासी सवाल खड़ा कर रहे हैं। कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि वो पिछले 10 साल से मंदिर पर पूजा करते आ रहे हैं। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन अचानक नोटिस चिपका कर चले गए। मंदिर को तोड़ने और खुद हटाने के नोटिस से सेक्टरवासियों में नाराजगी है।

नागपुर हिंसा में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड निकला फहीम शमीम खान, महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई थी छेड़खानी

40 साल पुराने मंदिर

दूसरा मंदिर अमरनाथ मंदिर है। सेक्टरवासियों और पुजारी ने बताया कि ये मंदिर भी काफी पुराना बना हुआ है। यहां कश्मीर से आए कश्मीरी पंडितों ने मिलकर अमरनाथ मंदिर को बनाया था। अचानक इस तरह का नोटिस जारी कर के कुछ लोग चले गए हैं। हालांकि हमारी तरफ से भी रात में ही कोर्ट में अपील की गई थी।

‘औरंगजेब की कब्र’ तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन, 11 लाख नकद देने का ऐलान, जानें किसने की यह घोषणा

अचानक चस्पा किए गए नोटिस

तीसरा मंदिर संजय झील में बद्रीनाथ मंदिर है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां पर काई सालों से पूजा करते आए हैं. किसी प्रकार की कोई किसी को समस्या नहीं हैं। सभी मिलजुलकर पूजा करते आए है हर साल सारे त्योहार बड़े हर्षौल्लास से मनाए जाते है, लेकिन अचानक नोटिस जारी कर दिया गया और किसी को कोई पहले सूचना नहीं दी गई।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m