Delhi Morning Brief News (दिल्ली मॉर्निंग ब्रीफ न्यूज): कल (30 अगस्त 2025) की खबरों में कालकाजी मंदिर में चुन्नी प्रसाद नहीं देने पर सेवादार की हत्या, दिल्ली में हर महीने 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे, दिल्ली में डबल डेकर बसों की होगी वापसी, मजनूं का टीला में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत प्रमुख रहीं।

1. कालकाजी मंदिर में चुन्नी प्रसाद नहीं देने पर सेवादार की हत्या और आप का निशाना
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बीती रात श्रद्धालुओं और सेवादारों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। ‘चुन्नी प्रसाद’ को लेकर हुए झगड़े में मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह (35) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। योगेंद्र सिंह पिछले 14–15 सालों से मंदिर में सेवा कर रहे थे। वारदात ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस घटना पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या हो गई। क्या दिल्ली में अब कोई सुरक्षित है भी या नहीं?”

2. दिल्ली में हर महीने 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को राजधानी की जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि हर महीने लगभग 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर(Ayushman Arogya Mandir) शुरू किए जाएं, ताकि लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के नजदीक उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा और बड़े सरकारी अस्पतालों पर भीड़ का दबाव कम होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं को मोहल्ला स्तर तक पहुंचाया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की। बैठक में योजना के क्रियान्वयन और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा हुई।

3. दिल्ली में डबल डेकर बसों की होगी वापसी
एक समय था जब दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर ‘सुविधा बसें’ लोगों की शान हुआ करती थीं। मुंबई की तरह ये बसें राजधानी में भी लोगों के लिए एक प्रतीक थीं। हालांकि, 1989 में पुराने वाहनों और सीएनजी बेड़े में बदलाव के कारण इन बसों को सड़कों से हटा दिया गया था। अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) इन बसों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है अब ये बसें इलेक्ट्रिक मॉडल में आएंगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। डीटीसी की योजना है कि नई इलेक्ट्रिक सुविधा बसें राजधानी में पहले प्रमुख रूट्स पर चलाई जाएँ और भविष्य में उन्हें शहर के अन्य हिस्सों तक भी विस्तारित किया जाए। यह कदम दिल्ली की स्मार्ट और हरित परिवहन नीति को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि शहरवासियों को पर्यावरण के अनुकूल, किफायती और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सके।

4. मजनूं का टीला में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में दशकों से रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने फिलहाल उन्हें हटाने पर रोक लगा दी है और इस मामले में केंद्र सरकार व दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 मई को शरणार्थियों की याचिका खारिज करते हुए डीडीए के हटाने संबंधी आदेश को बरकरार रखा था। इस फैसले को शरणार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और उन्हें अस्थायी सुरक्षा प्रदान की।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें
दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अनिश्चितकाल के लिए बंदः दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) की पुष्टि होने के बाद इसे आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यहां पाए गए दो जांघिल (रंगबिरंगे सारस) इस वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके बाद शनिवार (30 अगस्त) से अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद रखने का फैसला लिया गया। चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा,”इस बीमारी को अन्य पक्षियों, जानवरों या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए सख्त सुरक्षा और निगरानी उपाय लागू किए गए हैं। (पूरी खबर पढ़े)
BJP का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शनः Delhi News: बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता नदर आ रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने रोष प्रकट किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में पदक विजेताओं पर होगी नोटों की बारिश: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के लिए ‘सबसे अधिक नकद पुरस्कार’ की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘खेलों में सिर्फ पदक और ट्रॉफी ही नहीं जीती जातीं, बल्कि जीवन भर के लिए सम्मान भी मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले किसी भी सरकार में खेलों पर इतना ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने देश भर में खेलों का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया है।’ (पूरी खबर पढ़े)
अलग रह रही पत्नी को भी पति की मौत के बाद फैमिली पेंशन का हकः दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में स्पष्ट किया है कि वैवाहिक विवादों के चलते अलग रह रही पत्नी को पति की मौत के बाद फैमिली पेंशन से वंचित नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि जब तक पति-पत्नी के बीच कानूनी तौर पर तलाक नहीं हो जाता, तब तक पत्नी पति की मृत्यु के बाद मिलने वाले हर लाभ की हकदार होगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के आदेश को रद्द कर दिया। कैट ने पहले सरकार को महिला को फैमिली पेंशन जारी करने का निर्देश तो दिया था, लेकिन उसे पति की मौत की तारीख से बकाया देने से इनकार कर दिया था। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस मधु जैन की बेंच ने कहा कि केवल इसलिए कि महिला ने फैमिली पेंशन के लिए आवेदन करने में देरी की, उसे उसके वैध अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक