Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 सितंबर 2025) की खबरों में 11 साल के बच्चे ने सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती; कांग्रेस से जुड़े कारोबारी नेता की हत्या; सीएम रेखा गुप्ता का सैनिकों को दिया दिवाली तोहफा; 29 लाख उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज माफ प्रमुख रही।

1. 11 साल के बच्चे ने सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सीएम श्री स्कूलों की एडमिशन पॉलिसी को लेकर 11 वर्षीय बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बच्चे ने छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य एडमिशन टेस्ट पर आपत्ति जताई है और इसे संविधान से मिले अधिकारों का उल्लंघन बताया है। याचिका में बच्चे ने सर्वोच्च न्यायालय से मांग की है कि यह प्रवेश परीक्षा रद्द की जाए और छात्रों को लॉटरी प्रणाली के जरिए प्रवेश दिया जाए। याचिकाकर्ता ने सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की वजह यह बताई है कि हाई कोर्ट के पुराने फैसलों में इस तरह के मामलों को पर्याप्त समाधान नहीं माना गया है।

2. कांग्रेस से जुड़े कारोबारी नेता की हत्या
राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लखपत सिंह कटारिया के रूप में हुई है, जो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

3. सीएम रेखा गुप्ता का सैनिकों को दिवाली तोहफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट (Rajputana Rifles Centrer) के जवानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी। उन्होंने रेजिमेंटल सेंटर में एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। अब तक जवानों को सड़क पार करने के लिए एक गंदी सुरंग से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती थी। इस परेशानी को देखते हुए रेजिमेंट के जवानों ने सरकार से फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की थी। सीएम गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना जवानों के लिए दिवाली का तोहफा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार सैनिकों और उनके परिवारों की सुविधाओं को प्राथमिकता देती रहेगी।

4. 29 लाख उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज माफ
दिल्ली सरकार ने जल मंत्री प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के नेतृत्व में शुक्रवार को 29 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। मंत्री ने ऐलान किया कि घरेलू खपत और सरकारी प्रतिष्ठानों के पानी के बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) को 100% माफ किया जाएगा। यह छूट योजना 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। सरकारी भवनों और कार्यालयों के अलावा दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के लगभग 29 लाख पंजीकृत उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। निजी स्कूल और अस्पताल जैसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठान इस योजना में शामिल नहीं हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली BMW हादसा: आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली सशर्त जमानतः दिल्ली के धौला कुआं के पास एक BMW कार सवार दंपत्ति की टक्कर से वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत के मामले में आरोपी चालक गगनप्रीत को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके और 2 अन्य जमानतकर्ताओं की शर्तें पूरी करने के आधार पर जमानत दी है। बता दें कि कोर्ट ने 25 सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। (पूरी खबर पढ़े)
10वीं के छात्र की 11 बच्चों ने पीट-पीटकर की हत्याः दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार शाम एक स्कूल के बाहर 10वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त वियोम (15) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र व उसके साथियों पर लगा है। दरअसल 2-3 दिन पहले वियोम का आरोपी छात्र से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। शुक्रवार शाम छुट्टी के समय जैसे ही वियोम स्कूल से बाहर निकला आरोपी व उसके 10-11 साथियों ने वियोम को घेर लिया। बाद में उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमले में वियोम अचेत हो गया। बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बाहर मौजूद बाकी छात्र स्थानीय लोगों की मदद से वियोम को संजय गांधी अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में अवैध पटाखों के गिरोह का भंडाफोड़ः दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सख्त प्रतिबंध के बावजूद अवैध पटाखों का कारोबार जोरों पर है। पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस ने एक सामान्य दिखने वाले घर को पटाखों का गोदाम बनाकर रखा गया पाया। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अवैध पटाखे जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई साबित करती है कि कानून की नजर से कोई नहीं बच सकता और त्योहारों के दौरान सुरक्षा बनाए रखना कितना जरूरी है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक