Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (14 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले, यमुना के पुनर्जीवन के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, DTC बस में फ्री यात्रा के लिए आधार जरूरी, 80 साल के डॉक्टर दंपती से 15 करोड़ की ठगी, PM CARES फंड सूचना के अधिकार से वंचित नहीं प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले

दिल्ली में आज 81 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र(Ayushman Arogya Mandir) खोले जाएंगे। इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह(Pankaj Singh) ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब तक 6,91,530 लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जारी 2,65,895 आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बुजुर्ग मरीजों को बेहतर व सुलभ इलाज मिल पा रहा है।

पढ़े पूरी खबर….

2 यमुना के पुनर्जीवन के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम

केंद्र सरकार ने यमुना नदी के पर्यावरणीय बहाव (ई-फ्लो) की प्रभावी निगरानी के लिए अहम फैसला लिया है। इसके तहत हथनीकुंड और ओखला बैराज के पास दो आधुनिक मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ये स्टेशन यमुना के पानी के बहाव और जल गुणवत्ता पर रीयल-टाइम निगरानी करेंगे, जिससे नदी में तय मानकों के अनुसार पानी का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सकेगा। सरकार का मानना है कि इससे यमुना के पुनर्जीवन और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े फैसले अधिक सटीक और वैज्ञानिक आधार पर लिए जा सकेंगे।

पढ़े पूरी खबर….

3 DTC बस में फ्री यात्रा के लिए आधार जरूरी

दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रखने के लिए जल्द ही NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) जारी किए जाने शुरू होंगे। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीटीसी के अनुसार, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए पिंक कार्ड पूरी तरह निशुल्क जारी किया जाएगा, जिससे वे दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। वहीं रियायती यात्रा और सामान्य यात्रा के लिए जारी किए जाने वाले पास के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क देना होगा।

पढ़े पूरी खबर….

4. 80 साल के डॉक्टर दंपती से 15 करोड़ की ठगी

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने एक बड़े साइबर फ्रॉड(cyber fraud) मामले में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुजुर्ग डॉक्टर दंपती से ठगे गए 14 करोड़ 85 लाख रुपये में से करीब 1.90 करोड़ रुपये फ्रीज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक यह ठगी डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) के जाल में फंसाकर की गई थी। स्कैम में पीड़ितों को फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से डराया जाता है और उन्हें घर से बाहर न निकलने और किसी से बात न करने के लिए मजबूर किया जाता है। दिल्ली पुलिस की टीम ने फंड फ्रीज कर आर्थिक नुकसान कम करने के साथ-साथ आगे की जांच भी तेज कर दी है।

पढ़े पूरी खबर….

5 PM CARES फंड सूचना के अधिकार से वंचित नहीं

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने कहा है कि PM CARES फंड, भले ही एक कानूनी या सरकारी संस्था हो, सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत प्राइवेसी के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस तेजस करिया की डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि यह फंड सार्वजनिक कार्यों में शामिल होने के बावजूद, अपनी प्राइवेसी का अधिकार नहीं खोता। न्यायालय ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि यह फंड पब्लिक अथॉरिटी है और कुछ पब्लिक काम करती है, इसे RTI से बाहर नहीं रखा जा सकता।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल: दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. पुलिस मुख्यालय को तरफ से जारी आदेश के तहत कुल 31 इंस्पेक्टरों के तबादले और नई तैनाती की गई है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जारी सूची के अनुसार कई इंस्पेक्टरों को ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच, डीएपी, स्पेशल ब्रांच और अलग-अलग जिलों से हटाकर थानों में एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को थानों से हटाकर क्राइम ब्रांच, डीएपी और अन्य विशेष इकाइयों में भेजा गया है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने नए साल की शुरुआत में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बदलाव का असर राजधानी के कई अहम थानों और यूनिट्स पर पड़ेगा, जहां नए अफसर जिम्मेदारी संभालेंगे. (पढ़े पूरी खबर)

आतिशी के कथित डॉक्टर्ड वीडियो पर FIR मामला:  पंजाब पुलिस(Punjab Police) द्वारा आम आदमी पार्टी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी(Atishi) के कथित डॉक्टर्ड वीडियो क्लिप के आधार पर FIR दर्ज किए जाने के मामले में नया मोड़ आया है। पंजाब पुलिस ने इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन की मोहलत मांगी थी, लेकिन दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने इस मांग को खारिज कर दिया है। दिल्ली विधानसभा के सचिव रंजीत कुमार ने इस मामले में जालंधर के पुलिस कमिश्नर, पंजाब के विशेष महानिदेशक (साइबर क्राइम) और पंजाब के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर 3 दिन के भीतर, यानी 15 जनवरी तक जवाब देने को कहा है।  (पढ़े पूरी खबर)

पुलिस के लचर रवैये पर बरसे सौरभ भारद्वाज: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की कार्यकर्ता और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की अध्यक्ष रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पिछले सप्ताह सामने आई थी। घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला: दिल्ली कैबिनेट ने कार्बन क्रेडिट मोनेटाइजेशन फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है। इस पहल के तहत राजधानी की हरित परियोजनाओं से होने वाली कार्बन उत्सर्जन में कमी को मापा जाएगा और इसे कार्बन क्रेडिट में परिवर्तित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाएगा। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही बिना सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ डाले नया राजस्व स्रोत भी उत्पन्न होगा। (पढ़े पूरी खबर)

कोर्ट ने 7 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा: गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने गोवर्धन पूजा के दौरान 14 वर्षीय नाबालिग की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस जघन्य अपराध के सातों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने सभी दोषियों पर 95-95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, घटना गोवर्धन पूजा के दौरान हुई थी, जब नाबालिग को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (पढ़े पूरी खबर)

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग: दिल्ली में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई। सूचना के अनुसार, सुबह लगभग 8:05 बजे दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कोठी नंबर 2 में लगी थी, लेकिन मौके पर जांच के बाद पता चला कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के निवास स्थान पर लगी थी। दमकल और सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कारण और किसी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक