Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार की सख्ती, Delhi-NCR की सुरक्षा के लिए मल्टी-लेयर्ड स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम होगा तैनात, दिल्ली में फायर सेफ्टी पर सरकार का कड़ा रुख, Delhi Metro ने TiHAN-IIT हैदराबाद से किया साझेदारी समझौता प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर पूर्वी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे स्टाफ और विद्यार्थियों में दहशत फैल गई। इस बार लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल और मयूर विहार का AHLCON इंटरनेशनल स्कूल इस खतरे की चपेट में आए।

पढ़े पूरी खबर….

2 प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार की सख्ती

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है और हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। इसी बीच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने शहर के सभी होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूरों में कोयला और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 31(ए) के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि इन स्थानों पर अब बिजली, गैस-आधारित या अन्य स्वच्छ ईंधन से चलने वाले उपकरणों का ही प्रयोग करना अनिवार्य होगा। अब दिल्ली में खुले में कचरा जलाना या तंदूरों में कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

3 Delhi-NCR की सुरक्षा के लिए मल्टी-लेयर्ड स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम होगा तैनात

Air Defence System Project For Delhi-NCR Security: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने भारत के बड़े शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इससे सबक लेते हुए भारत बॉर्डर एरिया के शहरों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर की हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने में जुट गई है। भारत अब राजधानी दिल्ली-NCR को मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट हमले जैसे खतरों से बचाने के लिए अपना खुद का मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम लगाने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक IADWS का 23 अगस्त को सफल परीक्षण भी हो चुका है।

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली में फायर सेफ्टी पर सरकार का कड़ा रुख

गोवा के रोमियो लेन रेस्टोरेंट में हालिया दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने शहर में फायर सेफ्टी को लेकर सख्त कार्रवाइयों की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने मंगलवार को फायर विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि राजधानी में ऐसी कोई लापरवाही न हो, जिससे गोवा जैसी दुर्घटना दोबारा घटित हो सके।

पढ़े पूरी खबर….

5 Delhi Metro ने TiHAN-IIT हैदराबाद से किया साझेदारी समझौता

शहरी यात्रियों के लिए भविष्य की यात्रा और भी सुरक्षित, स्मार्ट और सुगम होने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ऑटोनॉमस नेविगेशन तकनीक में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए IIT हैदराबाद के TiHAN (Technology Innovation Hub for Autonomous Navigation) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी देश में अगली पीढ़ी की मोबिलिटी को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

इंडिया गेट प्रदर्शन मामला: देश की राजधानी दिल्ली में 23 नवंबर को इंडिया गेट(India Gate) पर प्रदूषण के मुद्दे पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा नक्सली हिड़मा के समर्थन में नारे लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें पूछताछ के बाद कुछ को छोड़ दिया गया, जबकि कई को जेल भेजा गया। बीते दिन उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने 10 में से 9 आरोपियों को जमानत दे दी। वहीं नक्सल समर्थक नारे लगाने वाली महिला की याचिका अदालत ने खारिज कर दी।  (पढ़े पूरी खबर)

इंडिगो संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार: पिछले कुछ दिनों में देशभर में इंडिगो एयरलाइंस(Indigo Airline) की हजारों उड़ानें रद्द होने पर दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने गंभीर नाराजगी जताई है। इस मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इसे “एक गंभीर संकट” करार दिया और केंद्र सरकार से कई कड़े सवाल पूछे। अदालत ने केंद्र से यह स्पष्टीकरण मांगा कि हालात अचानक इस कदर क्यों बिगड़े और सरकार ने ऐसी स्थिति को रोकने के लिए समय रहते कदम क्यों नहीं उठाए। (पढ़े पूरी खबर)

पिटबुल ने काटा 6 साल के बच्चे का कान: दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने छह वर्षीय बच्चे पर पिटबुल कुत्ते के हमले से जुड़े मामले में पुलिस को FIR की तेज़ी से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हमले में बच्चे का बायां कान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बच्चे के पिता ने अदालत से कम से कम 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान MCD के वकील ने अदालत को बताया कि 24 नवंबर को कुत्ते के मालिक की सहमति से पिटबुल को जब्त कर लिया गया। उनका कहना था कि निगम ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की। वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि यह पालतू कुत्ता बिना पंजीकरण के रखा गया था, जो कानून का उल्लंघन है। (पढ़े पूरी खबर)

207 करोड़ में बनेगा DTC का नया हेडक्वॉर्टर: दिल्ली परिवहन निगम को जल्द ही आईपी डिपो (IP Depot) में नया मुख्यालय मिलने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने राजधानी की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए डीएसआईआईडीसी के साथ 12 मंजिला आधुनिक प्रशासनिक परिसर के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) का 207 करोड़ रुपये लागत का नया मुख्यालय पुराने हो चुके कार्यालय की जगह तैयार किया जाएगा, जिसे जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक