Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 सितंबर 2025) की खबरों में दो दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम ने SC का दरवाजा खटखटाया, लाल किले से चोरी हुआ हीरे-पन्नों से जड़ा सोने का कलश, दिल्ली में डबल मर्डर प्रमुख रही।

1. दो दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे की शुरुआत शनिवार से राजकोट से होगी और रविवार को वह चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे को केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम मानना गलत होगा, क्योंकि केजरीवाल खुद कपास किसानों के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी है, जिससे विदेशी कपास सस्ती होकर भारतीय बाजार में आएगी और इसका सीधा नुकसान गुजरात जैसे राज्यों के कपास किसानों को होगा।

पूरी खबर पढे…

2. दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम ने SC का दरवाजा खटखटाया

उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगों से जुड़े कथित बड़े षड्यंत्र के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शरजील पर गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद इमाम ने सर्वोच्च अदालत में अपील दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका आने वाले दिनों में सुनवाई के लिए लिस्ट की जाएगी।

पूरी खबर पढे…

3. लाल किले से चोरी हुआ हीरे-पन्नों से जड़ा सोने का कलश

दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाल किले के पार्क में चल रहे जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया। यह घटना मंगलवार, 2 सितंबर को उस समय हुई जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए थे। पुलिस के अनुसार, कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आते थे। उसी दिन भी वे इसे मंच पर लेकर पहुंचे थे, लेकिन स्वागत समारोह के दौरान कलश रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।

पूरी खबर पढे…

4. दिल्ली में डबल मर्डर, पार्किंग के अंदर बैठे 2 दोस्तों की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात दो सगे भाइयों ने पार्किंग में जाकर दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए। गोली लगने से दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर की पूरी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपियों ने बेहद नजदीक से फायरिंग की और फिर तेजी से भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

पूरी खबर पढे…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सांसद इंजीनियर रशीद पर तिहाड़ में किन्नरों के गुट ने किया हमलाः टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद पर तिहाड़ जेल(Tihad Jail) में कथित हमला होने का आरोप लगाया गया है। सांसद का दावा है कि जेल में किन्नरों के एक गुट ने उन पर घातक हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, सांसद को मामूली चोटें आईं। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले में जेल प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है। (पूरी खबर पढ़े)

6 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाशः दिल्ली पुलिस(Delhi News) के क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह नकली IPO फंडिंग और स्टॉक मार्केट में ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपए ठग रहा था। अब तक सामने आए मामलों में करीब 6.40 करोड़ रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आसिम अली खान और ऋषिकेश जयवंत कबले शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों पेशेवर अकाउंट प्रोवाइडर के रूप में काम करते थे और साइबर सिंडिकेट को अपने बैंक अकाउंट तक पूरी पहुंच देते थे। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m