Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 नवंबर 2025) की खबरों में BJP कार्यकर्ता ने दिल्ली के बाद बिहार चुनाव में भी डाला वोट, AAP ने फोटो जारी किया; दिल्ली प्रदूषण के कारण UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली अधिकारी ने छोड़ी नौकरी; जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर; दिल दहला देगी 2 साल की बेबी फलक की दर्दनाक कहानी प्रमुख रहा।

1. BJP कार्यकर्ता ने दिल्ली के बाद बिहार चुनाव में भी डाला वोट, AAP ने फोटो जारी किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस मामले में नया खुलासा किया है। AAP नेता और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने आरोप लगाया कि भाजपा का एक कार्यकर्ता दो अलग-अलग राज्यों में मतदान कर चुका है। सौरभ भारद्वाज के अनुसार, यह कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार के सिवान में भी वोट डाल चुका है। उन्होंने कहा, “वोट चोरी का सबूत आपके सामने है।
पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली प्रदूषण के कारण UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली अधिकारी ने छोड़ेगी नौकरी
राजधानी दिल्ली इन दिनों गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में है। जहरीली हवा सिर्फ स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि जीवनशैली और करियर के फैसलों को भी प्रभावित कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रदूषण को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। अक्षत श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि उनकी पत्नी, जिसने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल की थी और वर्तमान में ग्रुप-A सेवा में अधिकारी हैं, उन्होंने दिल्ली के बदतर प्रदूषण स्तर के कारण अपनी नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है।

3. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के लिए मंगलवार (4 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात मतगणना शुरू की गई, जो बुधवार (5 नवंबर) तक भी जारी रही। चुनाव समिति के अनुसार, JNUSU चुनाव के परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाने की संभावना है। इस बार 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव के करीब 70 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है। अधिकारियों का कहना है कि हालांकि मतदान प्रतिशत में थोड़ी गिरावट हुई है, लेकिन छात्र संगठनों के बीच मुकाबला अभी भी काफ़ी रोमांचक और तगड़ा माना जा रहा है।
पढ़े पूरी खबर….

4. दिल दहला देगी 2 साल की बेबी फलक की दर्दनाक कहानी
शेफाली शाह की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime)सीज़न 3 इन दिनों सुर्खियों में है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ इस सीरीज़ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिल रही है। ‘दिल्ली क्राइम’ पहले भी अपने सशक्त कथानक और संवेदनशील विषयों के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड जीत चुकी है। इस बार इसके तीसरे सीज़न की कहानी साल 2012 में सामने आए दिल दहला देने वाले ‘बेबी फलक केस’ से प्रेरित है। यह वही मामला है जिसने समाज, पुलिस और न्याय प्रणाली सबको गहरे सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शनः देश की राजधानी दिल्ली पुलिस ने कुख्यात नसीर गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिनमें से दो जेल में बंद गैंग सरगना अब्दुल नसीर के सगे भाई हैं. इन गिरफ्तारियों को गैंग की ट्रांस-यमुना क्षेत्र में फैली आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इन तीनों को 2019 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया गया. (पूरी खबर पढ़े)
NDA बहुमत से सरकार बनाएगाः बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Election) को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने कहा कि बिहार की जनता अपने भले-बुरे को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जो विकास बिहार में हुआ है, वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में ही संभव हुआ. रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा और पहले से ज्यादा वोट और सीटें जीतेगा. (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली के चांदनी चौक का बदलेगा नामः भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई के नेता प्रितपाल सिंह बलियावाल(Pritpal Singh Baliwal) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को पत्र लिखकर ऐतिहासिक चांदनी चौक(Chandni Chowk) क्षेत्र का नाम बदलने का आग्रह किया है। बलियावाल ने मांग की है कि गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत बरसी के अवसर पर चांदनी चौक का नाम बदलकर ‘शीशगंज’ कर दिया जाए। उनके अनुसार, यह नाम दिल्ली में सिख इतिहास और बलिदान की विरासत को सम्मान देने का प्रतीक होगा। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

