दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (20 अक्टूबर 2025) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का विस्फोट, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल की बढ़ी हुई फीस पर लगाई रोक, दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर, दिल्ली में त्योहारों पर ‘ड्रोन दीदी’ की निगरानी प्रमुख खबरें रहीं।

1 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने दिल्लीवासियों को दीपावली की बधाई दी और इस साल की दिवाली को दिल्ली के लिए अभूतपूर्व बताया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि इस बार सिर्फ प्रमाणित ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करें और राजधानी को प्रदूषण से बचाने में सहयोग दें।

2 दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का विस्फोट
दिवाली की पूर्व संध्या पर दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। शनिवार रात 10 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के तहत सभी आवश्यक प्रतिबंध और नियंत्रण उपाय तुरंत लागू करने का आदेश दिया है।

3 दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल की बढ़ी हुई फीस पर लगाई रोक
दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने एक निजी स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस की वसूली पर फिलहाल रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली दो जजों की डिवीजन बेंच ने सिंगल जज के आदेश पर रोक लगाते हुए यह निर्देश दिया है कि स्कूल के 17 छात्रों के अभिभावकों को अब केवल 60 प्रतिशत फीस जमा करानी होगी। कोर्ट ने कहा कि फीस विवाद को लेकर अंतिम निर्णय आने तक स्कूल प्रबंधन छात्रों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाएगा। साथ ही, अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्धारित 60 प्रतिशत राशि समय पर स्कूल में जमा की जाए।

4 दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ छठ की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने वासुदेव घाट का निरीक्षण करते हुए कहा, “हमारी सरकार पल्ला से लेकर कालिंदी कुंज तक सभी छठ घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम युद्धस्तर पर कर रही है। सभी घाटों को पर्व की तैयारियों के अनुसार सजाया और सुरक्षित बनाया जा रहा है।”

5 दिल्ली में त्योहारों पर ‘ड्रोन दीदी’ की निगरानी
दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत अब महिला पुलिसकर्मियाँ ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही हैं। इस पहल को “नेत्र नेतृत्व नारी” नाम दिया गया है। इन महिला पुलिसकर्मियों, जिन्हें मीडिया में “ड्रोन दीदी” के नाम से जाना जा रहा है, ने अब आसमान से निगरानी शुरू कर दी है। उनका लक्ष्य है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में हर हलचल पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी सुरक्षा खतरे का समय रहते पता लगाया जा सके।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

विवाह के बाद पत्नी को घर में रहने का अधिकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक पारिवारिक मामले में महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि विवाह के तुरंत बाद घर में रहने वाली पत्नी घर की साझी होती है, और पति के परिवार द्वारा पति को त्याग देने के बावजूद वह वहां रहने की हकदार रहती है। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने महिला की सास और दिवंगत ससुर की ओर से दायर याचिका खारिज करने के दौरान की। अदालत ने स्पष्ट किया कि पत्नी को अपने वैवाहिक घर में रहने का अधिकार कानूनी और नैतिक दृष्टि से सुरक्षित है, और इसे किसी भी तरह से कमतर नहीं किया जा सकता।

फरीदाबाद-पलवल में दिवाली से पहले बघौला फ्लाईओवर की आंशिक उद्घाटन
दिवाली के मौके पर फरीदाबाद और पलवल के लोगों को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर बन रहे बघौला फ्लाईओवर की दिल्ली से पलवल जाने वाली एक लेन रविवार को यातायात के लिए खोल दी गई। इससे सर्विस रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिली और वाहनों ने पलवल की ओर फर्राटा भरा। लंबे समय से लोग इस फ्लाईओवर के खुलने का इंतजार कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर अब आंशिक रूप से पूरी हो गई है और आने वाले समय में पूरी तरह यातायात के लिए खोलने की योजना है।

यमुना सिटी के मेडिकल डिवाइस पार्क में बनेगा अत्याधुनिक बायो मैटीरियल टेस्टिंग सेंटर
यमुना सिटी के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में अब एक अत्याधुनिक बायो मैटीरियल टेस्टिंग सेंटर (जैव पदार्थ परीक्षण केंद्र) स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य मेडिकल उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों की सुरक्षा, गुणवत्ता और जैव-संगतता (biocompatibility) की जांच करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना पर लगभग 6.52 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्र की स्थापना से मेडिकल डिवाइस निर्माण क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परीक्षण सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उपकरणों की विश्वसनीयता और निर्यात योग्यता में भी बढ़ोतरी होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक