Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 जनवरी 2026) की खबरों में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर CM रेखा गुप्ता हुईं भावुक; कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR का मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा; दिल्ली में 100 करोड़ की ठगी के इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश; दिल्ली में पीएम आवास योजना के नाम पर घोटाला प्रमुख रहा।

1. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर CM रेखा गुप्ता हुईं भावुक

“मेरे मीम्स बनाओ, लेकिन मर्यादा में रहकर” – सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और अपमानजनक मीम्स (Memes) को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा गलती से जो शब्द निकले हैं उसका मजाक बनाते हैं! इनको ये अच्छा नहीं लगता है कि एक महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मुझसे तो गलती हो गयी, लेकिन आप तो जानबूझकर ऐसा काम करते हैं. AQI को मैंने AIQ बोल दिया तो उस पर रील बनाना शुरू कर दिया.
पढ़े पूरी खबर……

2. कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR का मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा

 दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR का मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंच गया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम को संविधान के खिलाफ और बेहद गंभीर बताते हुए पंजाब पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली विधानसभा ने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को संविधान और सदन के विशेषाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह ‘ब्रीच ऑफ प्रिवलिज’ का मामला है।

पढ़े पूरी खबर……

3. दिल्ली में 100 करोड़ की ठगी के इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस) यूनिट ने शुक्रवार को ‘अवैध सिम बॉक्स नेटवर्क’ के जरिए एक्टिव एक इंटरनेशनल साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के तार चीन, नेपाल, कंबोडिया, ताइवान और पाकिस्तान तक फैले हुए थे. ये गिरोह बड़े लेवल पर ऑनलाइन धोखाधड़ी और तथाकथित ‘डिजिटल अरेस्‍ट’ घोटालों में कथित तौर पर शामिल था. अधिकारियों का अनुमान है कि इस गिरोह ने अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये ठगे हैं. अब तक 20,000 ई-सिम और 120 फिजिकल सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.

पढ़े पूरी खबर……

4. दिल्ली में पीएम आवास योजना के नाम पर घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली में पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत सस्ते घर दिलाने के नाम पर हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। ईडी की जांच में 69 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का खुलासा हुआ है। ED ने 9 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट (PMLA स्पेशल कोर्ट), नई दिल्ली में M/s Ocean Seven Buildtech Pvt. Ltd. के प्रमोटर स्वराज सिंह यादव और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। स्वराज सिंह यादव को पिछले वर्ष 13 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

पढ़े पूरी खबर……

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

 पति की हत्या का केस लड़ने वाली महिला की गोली मारकर हत्याः  देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हत्या की वारदात से एक बार फिर दहल उठी है। हमलावरों ने दिल्ली के शालीमार बाग में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है। महिला पति की हत्या का केस लड़ रही थी। महिला की पति की तीन साल पहले हुई हत्या हुई थी। हत्या का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। पुलिस को शक है कि यह हत्या पति के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े मामले की गवाह होने के कारण की गई है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला शुरूः नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया है। यह नौ दिवसीय विश्व पुस्तक मेला 18 जनवरी तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशन संस्थान इस आयोजन का हिस्सा बने हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में पाठकों को ज्ञान, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी पुस्तकों का समृद्ध अनुभव मिलने वाला है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में लगने वाला है बड़ा जॉब फेयरः अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली में बड़े रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में ये रोजगार मेले का आयोजन होगा। ये जॉब मेला 12 जनवरी को लगेगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। (पूरी खबर पढ़े)

 CAQM की प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाईः  प्रदूषण के खिलाफ केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त कार्रवाई की है। CAQM ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आसपास के इलाकों में कार्रवाई करते हुए 16 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के निर्देश जारी किया है। CAQM ने यूपी, राजस्थान और हरियाणा की 16 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m