Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 दिसंबर 2025) की खबरों में प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता सख्त, दिल्ली में BS-4 से नीचे के वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सेंट्रल विस्टा मेगा प्लान के तहत शिफ्ट होंगे 5 और मंत्रालय, दिल्ली-NCR में 20 ठिकानों पर ED की रेड, दिल्ली की हवा से कैंसर का खतरा प्रमुख रहा।

1प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता सख्त
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों पर न केवल चालान जारी किए जाएँ, बल्कि आवश्यक होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाए।

2 दिल्ली में BS-4 से नीचे के वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि प्रदूषण नियंत्रण उपायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को दिल्ली सरकार की बैठक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ हुई। बैठक में राजधानी के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 100% डस्ट मिटिगेशन लागू करने के निर्देश दिए गए। सरकार ने कहा कि इस बार प्रदूषण नियंत्रण अभियान ऑपरेशन मोड में संचालित किया जाएगा।

3 सेंट्रल विस्टा मेगा प्लान के तहत शिफ्ट होंगे 5 और मंत्रालय
राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में पुरानी इमारतों को हटाने का काम तेज हो गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया कि पांच बड़े मंत्रालय अब नए, चमचमाते दफ्तरों में शिफ्ट होंगे। ये पांच मंत्रालय नेताजी नगर और कर्तव्य पथ की नई इमारतों में स्थानांतरित किए जाएंगे। यह कदम सेंट्रल विस्टा मेगा प्लान का हिस्सा है, जिसमें पुराना सेंट्रल सेक्रेटेरिएट आधुनिक और मॉडर्न लुक में बदल रहा है।

4 दिल्ली-NCR में 20 ठिकानों पर ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई चर्चित मैक्सिजोन पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की जा रही है। जांच एजेंसी के अनुसार, इस स्कीम को चंद्र भूषण सिंह और प्रियंका सिंह नाम के प्रमोटर चलाते थे। इन पर आरोप है कि इन्होंने निवेशकों को अवास्तविक और अत्यधिक रिटर्न का लालच देकर 300 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। रकम जुटाने के बाद दोनों आरोपियों ने धन का दुरुपयोग किया और निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया। मामले की प्राथमिक जांच के दौरान सामने आए मुख्य अपराध में दोनों प्रमोटर वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी उनकी संपत्तियों, लेन-देन और नेटवर्क की जांच कर रही है।

5 दिल्ली की हवा से कैंसर का खतरा
कैंसर(Cancer) ऐसा शब्द जो सुनते ही लोगों में डर और चिंता पैदा कर देता है। यह जानलेवा बीमारी न केवल रोगी को, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करती है। कई परिवार अपनी सारी संपत्ति इस बीमारी से लड़ाई में लगा चुके हैं। कुछ लोगों की जान बच जाती है, जबकि कई अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करते हैं। भारत में कैंसर के मामलों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। केवल साल 2024 में देशभर में 15.33 लाख से अधिक नए कैंसर के मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही 28,387 नए मामले सामने आए हैं, जो राजधानी के स्वास्थ्य संकट को उजागर करता है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक ट्रायल पर खुला: दिल्ली से देहरादून तक सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा अब अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक ट्रायल आधार पर आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस रूट के खुलने से यमुना पार के सबसे कंजेस्टेड इलाकों में बिना रुकावट हाई-स्पीड ट्रैफिक संभव हो गया है। इसके चलते देहरादून तक 2.5 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य अब पहले से कहीं अधिक करीब दिखाई देता है। 32 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज को जोड़ता है और यात्रा के कुल समय को काफी हद तक कम करता है। (पढ़े पूरी खबर)
अरावली में अवैध मोबाइल टावर हटाए जाएंगे: वन विभाग ने अरावली में अवैध रूप से लगे मोबाइल टावरों पर सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम का हवाला देते हुए टेलीकॉम कंपनियों को 12 नोटिस जारी किए और 10 दिनों के भीतर टावर हटाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में बने फार्महाउसों और अन्य अनधिकृत निर्माणों को हटाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में वन विभाग ने नगर निगम के सहयोग से जून और जुलाई में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया था। (पढ़े पूरी खबर)
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी: दिल्ली के शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अब प्रीमियम शराब की बिक्री मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मेट्रो स्टेशन परिसरों में भी होगी। नई व्यवस्था में लोगों को भीड़ या लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड को शेल्फ पर प्रदर्शित रेट्स देखकर आसानी से खरीद सकेंगे। यह बदलाव दिल्ली की नई शराब नीति के तहत लागू किया जा रहा है। (पढ़े पूरी खबर)
प्रदूषण कम करने ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी’ का ट्रायल: दिल्ली में प्रदूषण लंबे समय से गंभीर समस्या बना हुआ है और इस बार भी हवा की गुणवत्ता कई दिनों से लगातार खराब बनी हुई है। सर्दियों में राजधानी का AQI अक्सर तेजी से गिर जाता है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार विभिन्न उपाय अपना रही है, लेकिन राहत सीमित ही मिल पाई है। अब सरकार ने हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मिस्ट टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा कि यदि यह तकनीक प्रभावी साबित हुई, तो इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी लगाया जाएगा। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


