Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (29 अक्टूबर 2025) की खबरों में कृत्रिम बारिश नहीं होने पर कांग्रेस ने लगाया बारिश चोरी का आरोप; दिल्ली कोर्ट ने बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की मुश्किल; दिल्ली MCD के 12 वार्डों में उपचुनाव 30 नवंबर को; तिहाड़ जेल वसूली रैकेट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार प्रमुख रहा।

1. कृत्रिम बारिश नहीं होने पर कांग्रेस ने लगाया बारिश चोरी का आरोप

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. मंगलवार को आसमान में प्लेन के जरिए केमिकल का छिड़काव किया गया, कहा गया कि इसके कुछ घंटे के भीतर बारिश होगी लेकिन बारिश हुई ही नहीं. अब इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और इसे एक घोटाला करार दे रहा है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की जमकर खिंचाई की और कांग्रेस के यूथ विंग के कार्यकर्ता तो पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंच गए.

पढ़े पूरी खबर…

2. दिल्ली कोर्ट ने बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की मुश्किल

राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) और अन्य आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2019 में दर्ज सार्वजनिक संपत्ति विरूपण (Public Property Defacement) मामले की जांच में तेजी लाए। अदालत ने पुलिस से कहा है कि अगली सुनवाई पर जांच की प्रगति स्पष्ट रूप से बताई जाए। इस मामले की सुनवाई कर रही अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACMM) नेहा मित्तल की अदालत ने जांच अधिकारी को आदेश दिया कि वह जांच को जल्द से जल्द पूरा करे और 3 दिसंबर को अगली सुनवाई के दौरान स्थिति रिपोर्ट (Status Report) अदालत में दाखिल करे।

पढ़े पूरी खबर…

3. दिल्ली MCD के 12 वार्डों में उपचुनाव 30 नवंबर को

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को कराई जाएगी, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी। 30 नवंबर को मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। आयोग ने बताया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे।

पढ़े पूरी खबर…

4. तिहाड़ जेल वसूली रैकेट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने तिहाड़ जेल(Thihad Jail) के अंदर चल रहे कथित वसूली रैकेट पर कार्रवाई की धीमी रफ्तार को लेकर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने टिप्पणी की कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत से कैदियों द्वारा चलाया जा रहा यह गिरोह गंभीर मामला है, लेकिन जांच की गति बेहद सुस्त दिख रही है। अदालत में बताया गया कि इस रैकेट में जेल प्रशासन के 9 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद की जांच में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। अदालत ने सरकार और जेल प्रशासन से सख्त लहजे में पूछा पिछले 2 महीने से आप क्या कर रहे हैं? जांच आगे क्यों नहीं बढ़ाई गई?

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में बनेगी विश्वस्तरीय ‘एजुकेशन सिटी’ः दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) अब सिर्फ आवासीय परियोजनाओं तक सीमित नहीं रहेगा। डीडीए नरेला में 61 एकड़ भूमि पर एक अत्याधुनिक ‘एजुकेशन सिटी’ विकसित करने जा रहा है। यह परियोजना सेक्टर G-7 और G-8 में तैयार की जाएगी। डीडीए के अनुसार, यह एजुकेशन सिटी एक इंटीग्रेटेड लर्निंग कैंपस की तरह विकसित होगी, जहां स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल और वोकेशनल इंस्टिट्यूट, रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर, ट्रेनिंग और फिनिशिंग स्कूल, जैसी शिक्षण व कौशल संस्थाएं शामिल होंगी। (पूरी खबर पढ़े)

कोर्ट बोला-वैवाहिक विवादों में दावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती हैं पत्नियांः दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने हाल ही में घरेलू हिंसा अधिनियम (DV Act) के तहत दायर एक महिला की अंतरिम भरण-पोषण की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि वैवाहिक विवादों में अक्सर देखा जाता है कि पत्नी अपने खर्चों और जरूरतों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है, जबकि पति अपनी आय को कम करके दिखाने की कोशिश करता है। इसलिए केवल पक्षों के मौखिक दावों के आधार पर अंतरिम भरण-पोषण नहीं दिया जा सकता। (पूरी खबर पढ़े)

IIT कानपुर ने रोकी क्लाउड सीडिंग प्रक्रियाः दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से राहत देने के लिए क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश का प्रयास किया जा रहा था। इस पूरी प्रक्रिया की ज़िम्मेदारी IIT कानपुर के पास थी। हालांकि पहला प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाया। विशेषज्ञों ने इसके पीछे बादलों में नमी की कमी को मुख्य कारण बताया है। आईआईटी कानपुर की टीम ने कहा कि क्लाउड सीडिंग तभी संभव है, जब बादलों में पर्याप्त मात्रा में नमी मौजूद हो, ताकि वे बारिश लाने वाले कणों को समेट कर बरस सकें। लेकिन मौजूदा मौसम परिस्थितियों में नमी का स्तर काफी कम पाया गया। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m