Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 जनवरी 2026) की खबरों में Delhi AIIMS ने रचा इतिहास; AAP नेता रचना यादव मर्डर के तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार; दिल्ली में 5 दिन नहीं मिलेगी शराब; Delhi Metro स्टेशन पर शख्स ने किया पेशाब प्रमुख रहा।

1. Delhi AIIMS ने रचा इतिहास
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी दिल्ली एम्स (AIIMS) ने सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली एम्स ने इतिहास रचते हुए 13 महीने में 1000 रोबोटिक सर्जरी (robotic surgery) की है। AIIMS के डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जिकल डिसीप्लाइंस में ये सफल सर्जरी की गई है। ये देश में सबसे कम समय में सबसे ज़्यादा रोबोटिक सर्जरी करने का रिकॉर्ड है। अब तक अधिकतर रोबोटिक सर्जरी प्राइवेट हॉस्पिटल्स में ही होती थी।

2. AAP नेता रचना यादव मर्डर के तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार
दिल्ली के शालीमार बाग में 10 जनवरी को आप कार्यकर्ता रचना यादव की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भरत यादव समेत तीन बदमाशों को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारत यादव उसके साथी सुमित और निखिल के रूप में हुई है. रचना यादव के पति की भी 2023 में प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में हत्या हुई थी. रचना यादव अपने पति की हत्या की चश्मदीद गवाह थीं. इस मामले पहले पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी भरत यादव फरार चल रहा था. पुलिस ने दावा किया है कि गवाही से पीछे न हटने पर फरार आरोपी भरत यादव ने उनकी हत्या की साजिश रची.

3. Delhi Metro स्टेशन पर शख्स ने किया पेशाब
दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अंदर एक आदमी के पेशाब करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों ने व्यक्ति की आलोचना की और इसे सार्वजनिक जगहों पर खराब नागरिक भावना व सफ़ाई के खिलाफ बताया. वहीं अब इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों से अपने परिसर में सफ़ाई बनाए रखने में मदद करने की अपील की. एक पोस्ट में DMRC ने कहा कि वह अपने सभी यात्रियों से परिसर को साफ़ और स्वच्छ रखने में मदद करने का अनुरोध करता है. यात्रियों को किसी साथी यात्री द्वारा ऐसी कोई गतिविधि नज़र आती है, तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी DMRC अधिकारियों को देनी चाहिए.

4. दिल्ली में 5 दिन नहीं मिलेगी शराब
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग (Excise Department) ने आने वाले त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों को देखते हुए 26 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच कुल 5 दिनों को ‘ड्राई डे’ घोषित किया है. इन दिनों पूरी राजधानी में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आबकारी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ड्राई डे के दौरान दिल्ली की सभी शराब की दुकानें और वेंडर्स पूरी तरह बंद रहेंगे.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली को सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदमः राजधानी में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने अगले पांच वर्षों में 20 नए फायर स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे आपातकालीन प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा और शहरवासियों की सुरक्षा बढ़ेगी। हालांकि, इन स्टेशनों के लिए स्थान अभी चिन्हित किया जाना बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से घनी आबादी वाले इलाकों, अनधिकृत कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष लाभ मिलेगा, जहां आग की घटनाएं अक्सर जानमाल को नुकसान पहुंचाती हैं। (पूरी खबर पढ़े)
10 साल की बच्ची से मारपीट के आरोप में CRPF जवान और उसकी पत्नी हिरासत मेंः नोएडा पुलिस ने रविवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान और उसकी पत्नी को ग्रेटर नोएडा में फोर्स के कैंप के भीतर उनके क्वार्टर में एक नाबालिग लड़की पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जवान 235वीं बटालियन में तैनात था, और नोएडा में CRPF अस्पताल में फर्स्ट एड रेस्पॉन्डर के तौर पर काम करता था. फोर्स ने बताया कि उसे सस्पेंड कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था. (पूरी खबर पञढ़े)
आईजीआई एयरपोर्ट पर मारपीट मामले में CISF ने एयरलाइन प्रबंधन को सौंपी रिपोर्टः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री के साथ कथित मारपीट के मामले में अपनी विस्तृत रिपोर्ट एयरलाइन प्रबंधन और स्थानीय पुलिस को सौंप दी है. CISF ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री से कथित मारपीट मामले में अपनी रिपोर्ट एयरलाइन प्रबंधन और पुलिस को सौंप दी है. दिसंबर में हुई इस घटना के बाद पायलट को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया था. वहीं एयरलाइन ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आंतरिक जांच लंबित रहने तक पायलट को आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


