दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल(2 सितंबर 2025) सेहत को लेकर PM मोदी की अपील के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा पर पर्यावरण फ्रेंडली विसर्जन की तैयारी, यमुना खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में आज शाम से पुराना लोहे का पुल होगा बंद, देश की भ्रष्ट पुलिस ने जापानी पर्यटकों को भी नहीं बख्शाः 1000 रुपये की रिश्वत ली, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, CM रेखा गुप्ता ने हालात का लिया जायजा प्रमुख खबरें रहीं।

1 सेहत को लेकर PM मोदी की अपील के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narensra Modi) द्वारा 29 जून को ‘मन की बात’ (Man ki Baat)कार्यक्रम में सेहतमंद जीवनशैली अपनाने और अनहेल्दी फूड से बचने की अपील के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल बच्चों को हेल्दी और अनहेल्दी भोजन के नफा-नुकसान के बारे में जागरूक करें। साथ ही स्कूलों को 20 सितंबर तक अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट भी पेश करनी होगी।

2 गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा पर पर्यावरण फ्रेंडली विसर्जन की तैयारी
दिल्ली सरकार ने इस बार गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को सभी 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरकार का जोर इस बार मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रदूषण रोकने और यमुना नदी सहित अन्य जलस्रोतों को सुरक्षित रखने पर है। इसके लिए जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे कृत्रिम तालाबों, टैंकों और अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं को पहले से तैयार रखें।

3 देश की भ्रष्ट पुलिस ने जापानी पर्यटकों को भी नहीं बख्शाः 1000 रुपये की रिश्वत ली
गुरुग्राम में एक जापानी पर्यटक(Japanese tourist) से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)ने टूरिस्ट से बिना रसीद दिए 1000 रुपये वसूले। जापानी नागरिक केल्टो ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे नकद पैसे लिए लेकिन कोई चालान या रसीद नहीं दी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा और तुरंत कार्रवाई की गई।

4 यमुना खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में आज शाम से पुराना लोहे का पुल होगा बंद
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर गया है। मंगलवार सुबह यमुना का स्तर 205.80 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि ओल्ड रेलवे ब्रिज (लोहे का पुल) को मंगलवार शाम 4:00 बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा।

5 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, CM रेखा गुप्ता ने हालात का लिया जायजा
दिल्ली-एनसीआर में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। मंगलवार दोपहर 12 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.90 मीटर पर पहुंच गया, जो पुराने रेलवे ब्रिज का खतरे का निशान 205.33 मीटर पार कर गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोहे के पुल पर जाकर हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को हुई जोरदार बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना में ऊफान आ गया है।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली की ‘ड्रग क्वीन’ कुसुम पर शिकंजा: बेटियां रखती थीं धंधे का रिकॉर्ड
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सक्रिय ड्रग नेटवर्क की मुखिया कुसुम, जिसे ‘ड्रग क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है, सुर्खियों में है। जांच में पता चला कि इस नेटवर्क में उसका पूरा परिवार शामिल था, साथ ही उसके रिश्तेदार भी इसमें जुड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि कुसुम की बेटियों के बैंक खातों में पिछले डेढ़ साल के अंदर करोड़ों रुपये जमा किए गए थे।

दिल्ली में बंद होंगे 31 मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों(Mohalla Clinic) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने सोमवार को आदेश जारी कर कुल 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का निर्देश दिया है। इनमें से 17 पोर्टा केबिन में और 14 किराए की जमीन पर संचालित हो रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इन क्लीनिकों में डॉक्टरों की कमी थी और कई जगहों पर इनके नजदीक ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू हो चुके हैं।

दिल्ली के सराय रोहिल्ला में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है। थाना सराय रोहिल्ला की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए हथियारों की बड़ी खेप और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई में समन्वित फील्डवर्क, तकनीकी निगरानी, स्थानीय मुखबिरों की सूचना और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) डेटा का इस्तेमाल किया गया।

उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली दंगों की ‘बड़ी साजिश’ से जुड़े चर्चित मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। अदालत ने उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफी और सात अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। मुख्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर फैसला जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शालिंदर कौर की पीठ ने सुनाया। सभी आरोपियों को जनवरी से सितंबर 2020 के बीच गिरफ्तार किया गया था।
‘अब राष्ट्रपति करें हस्तक्षेप’, JNU कुलपति को हटाने शिक्षक संघ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JNUTA) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखकर कुलपति प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को पद से हटाने की मांग की है. संघ का आरोप है कि विश्वविद्यालय इस समय ‘शासन संकट’ (Crisis of Governance) का सामना कर रहा है और कुलपति पर ‘पद के दुरुपयोग’ और ‘व्यक्तिगत द्वेष’ का आरोप लगाया गया है.