Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली सरकार शुरू करेगी आबादी-देह सर्वे; दिल्ली में धुंध, प्रदूषण और कड़ाके की ठंड का ट्रिपल अटैक; कांग्रेस नेता अलका लांबा की मुश्किलें बढ़ीं; तिहाड़ जेल में कैदियों को मोबाइल की सुविधा प्रमुख रहा।

1. दिल्ली सरकार शुरू करेगी आबादी-देह सर्वे
दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से लंबित आबादी-देह भूमि की पहचान, स्वामित्व और दस्तावेजी अस्पष्टता को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने पहल शुरू कर दी है। सरकार अब इन क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण करेगी, उनका रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, और सत्यापन तथा कंप्यूटरीकरण भी किया जाएगा। सरकार का दावा है कि यह पहल न केवल भूमि प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करेगी, बल्कि ग्रामीणों को स्वामित्व का वैधानिक प्रमाण और वित्तीय सुरक्षा देने में भी निर्णायक भूमिका निभाएगी।

2. दिल्ली में धुंध, प्रदूषण और कड़ाके की ठंड का ट्रिपल अटैक
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बेहद चिंताजनक बना हुआ है। आज सुबह दिल्ली घने धुंध की चादर में लिपटी हुई है। अचानक बदले मौसम की वजह से तापमान कम हो गया है और हवा की गुणवत्ता (AQI) के खतरनाक स्तर ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां AQI 410 के साथ हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है और तापमान 22/9°C बना हुआ है।

3. कांग्रेस नेता अलका लांबा की मुश्किलें बढ़ीं
दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता अलका लांबा(Alka Lamba) के खिलाफ आपराधिक आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला उस प्रदर्शन से संबंधित है, जो जंतर-मंतर के पास आयोजित किया गया था और कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान स्थिति उग्र हो गई थी। अदालत ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के काम में बाधा पहुँचाई गई और लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया। कोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी यह दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें धक्का-मुक्की की और बैरिकेड हटाने की कोशिश की थी।

4. तिहाड़ जेल में कैदियों को मोबाइल की सुविधा
दिल्ली की तिहाड़ जेल(Tihad Jail) की ओपन जेल में जल्द एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अच्छे आचरण वाले कैदियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए जेल प्रशासन सख्त नियमों के साथ एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि एसओपी लागू होने के बाद चयनित कैदी नियंत्रित और निगरानी के तहत मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकेंगे।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर घोटाला केस: क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने की रिहाई की मांगः दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले(AgustaWestland chopper scam) के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स(Christian Michel James) की रिहाई की अर्जी पर CBI से जवाब मांगा है। जेम्स का दावा है कि उसने इस मामले में अधिकतम सजा पूरी कर ली है और अन्य संबंधित CBI व ED मामलों में उसे जमानत भी मिल चुकी है। स्पेशल जज (CBI) संजय जिंदल ने आरोपी के वकील की शुरुआती दलीलों को सुनने के बाद CBI को 22 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। जेम्स के वकील ने अदालत को भरोसा दिलाया कि अगर आरोपी को हिरासत से रिहा किया गया तो वह ट्रायल में पूरी तरह हिस्सा लेंगे। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली-NCR में ईवी यूजर्स के लिए खुशखबरी: इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को जल्द ही ग्रेटर नोएडा में चार्जिंग की और अधिक सुविधा मिलेगी। शहर में 13 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण इस महीने ही इसके लिए टेंडर जारी करेगा और कंपनियों से प्रस्ताव मांगेगा। नए साल की शुरुआत में ही स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल शहर में तीन चार्जिंग स्टेशन पहले से सक्रिय हैं, और नए स्टेशनों के बनने से ईवी उपयोगकर्ताओं को लंबी दूरी की यात्रा और दैनिक आवागमन में काफी राहत मिलेगी। (पूरी खबर पढ़े)
महिला वकील को थाने में बंधक बनाए जाने का आरोपः नोएडा के एक थाने में महिला वकील को कथित रूप से कई घंटे तक बंधक बनाकर यौन शोषण करने के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि घटना वाले दिन पुलिस स्टेशन में लगे कैमरों की फुटेज किसी भी स्थिति में न हटाई जाए और उसे सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखा जाए। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


