Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (14 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली-एनसीआर पर पॉल्यूशन और स्मॉग का डबल अटैक; केजरीवाल का BJP पर हमला; Delhi Police के जवानों को रिटायरमेंट के दिन मिलेगा बड़ा तोहफ; दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद रेखा सरकार पर आक्रामक हुई AAP प्रमुख रहा।

1. दिल्ली-एनसीआर पर पॉल्यूशन और स्मॉग का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR air pollution) गंभीर स्थिति में है। आज (14 दिसंबर) दिल्लसीवासी सुबह-सुबह जब उठे तो उनका सामना पॉल्यूशन और स्मॉग के डबल अटैक से हुआ। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 490 के पार पहुंच गया। दिल्ली में धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात बिगड़ने पर CAQM ने GRAP-IV लागू कर दिया है। GRAP-4 लागू होने के बावजूद, हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है।

पढ़े पूरी खबर….

2. केजरीवाल का BJP पर हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर कैंपेन के बाद चिंबेल में पार्टी के उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में जनसभा की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की जनता का AAP को बहुत प्यार मिल रहा है, लग रहा है कि पूरे गोवा में बदलाव की एक लहर आ रही है. केजरीवाल ने कहा कि CM प्रमोद सावंत की सरकार हफ्ता वसूली सरकार है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में 13 साल से भाजपा की सरकार है. चिंबेल समेत आसपास के इलाकों में कूड़ा और पानी की बड़ी समस्या है. 13 साल में भाजपा की सरकार कूड़ा और पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाई तो अगले इनको दोबार वोट देने से कोई फायदा नहीं है. आतिशी ने कहा कि 13 साल से गोवा में भाजपा की सरकार, इन 13 सालों में भाजपा ने गोवा के लिए कुछ भी नहीं किया. गांव के लोगों को भाजपा ने सिर्फ गुंडाराज दिया है.

पढ़े पूरी खबर….

3. Delhi Police के जवानों को रिटायरमेंट के दिन मिलेगा बड़ा तोहफ

दिल्ली पुलिस के हजारों सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली पुलिस के 88 हजार जवानों के लिए खुशखबरी है. अब Retirement पर एक Rank ऊपर का मानद पद मिलेगा, एलजी V K सक्सेना ने इसे मंजूरी दे दी है. सक्सेना ने कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर तक के पुलिस कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन एक रैंक से ऊपर का मानद रैंक देने की मंजूरी दे दी है. यह सिर्फ एक मान्यता होगी, जिसमें कोई वित्तीय या पेंशन लाभ नहीं होगा. इस फैसले से दिल्ली पुलिस के 88,000 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ होगा. May 2025 में, Home Ministry ने CAPF और ASSAM राइफल्स के लिए इसी तरह के मानद रैंक को मंजूरी दी. इस प्रस्ताव के बाद, दिल्ली पुलिस ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया, और अब इसे मंजूरी मिल गई है.

पढ़े पूरी खबर….

4. दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद रेखा सरकार पर आक्रामक हुई

Delhi-NCR में लागू किए गए GRAP-4 पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह सरकार लगभग एक साल से सत्ता में है. देश में कहीं भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हुई हैं. प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि बंद कमरे में भी धुंध छाई रहती है. “दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है और बढ़ते AQI को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 की पाबंदियों को लागू करने का फैसला किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते और खतरनाक स्तर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन लागू कर दिए हैं.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली-NCR में आउटडोर खेलों पर लगी रोकः दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा काफी घातक हो रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली और NCR राज्य सरकारों को सभी आउटडोर खेल गतिविधियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है। आयोग ने चेतावनी दी है कि खराब वायु गुणवत्ता के बीच ऐसे आयोजनों का जारी रहना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। (पूरी खबर पढ़े)

AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने देसी ब्रेन स्टेंट से 32 लोगों नई जिंदगी दीः स्ट्रोक यानी लकवे के मरीजों को बचाने के लिए भारत को विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। एम्स दिल्ली ने स्ट्रोक के इलाज के क्षेत्र में ऐसा काम कर दिखाया है, जिसने देश की हेल्थ में भारतीय के लिए एक भरोसा पैदा किया है। AIIMS भारत में बने सबसे उन्नत ब्रेन स्टेंट ‘सुपरनोवा’ पर देश का पहला Clinical Trial सफल रहा है। जो ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थे। इस ट्रायल में 32 patients शामिल किए गए थे, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 85 साल है। इसके जरिए स्ट्रोक से छुटकारा मिल गया। डॉक्टरों का दावा है कि इस देसी स्टेंट से मरीज के इलाज का खर्च कम आएगा। साथ ही तेजी से रिकवरी भी हो सकेगी। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली सीएम ने उपलब्धियों को गिनायाः रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2025 की शीत ऋतु के दौरान दिल्ली में पराली जलाने की एक भी घटना दर्ज न होना, दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण नीति की बड़ी और ठोस उपलब्धि है. CM ने कहा कि यह सफलता विकास विभाग की कृषि इकाई और पर्यावरण विभाग के समन्वित प्रयासों, सतत निगरानी और किसानों के सहयोग से संभव हो पाई है. रेखा गुप्ता ने कहा कि पूरे NCT दिल्ली में इस वर्ष पराली जलाने की शून्य घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि 7,000 एकड़ धान खेती के बावजूद दिल्ली में एक भी पराली नहीं जली. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विंटर एक्शन प्लान को सख्ती से लागू किया (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m