Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 अक्टूबर 2025) की खबरों में Delhi AIIMS के डॉक्टर अब हिंदी में लिखेंगे पर्चे पर दवाओं के नाम; शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन देने से रोकने वाले कानून को चुनौती; दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को मिला ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025’ अवॉर्ड; पुराने वाहनों पर दिल्ली सरकार ने दी बड़ी छूट प्रमुख रहा।

1. Delhi AIIMS के डॉक्टर अब हिंदी में लिखेंगे पर्चे पर दवाओं के नाम
अब एम्स (Delhi AIIMS) जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में भी हिंदी में कामकाज किया जाएगा। छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध कराई जाएगी। डॉक्टर भी मरीजों को दवाइयों के नाम और सलाह हिंदी में लिखकर देंगे, ताकि आम लोगों को पर्चे आसानी से समझ में आ सकें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी एम्स संस्थानों को इसके लिए निर्देश भेज दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद एम्स के हिंदी विभाग ने सभी विभागों को हिंदी में काम शुरू करने की तैयारी करने को कहा है। इस बदलाव को लागू करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

2. शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन देने से रोकने वाले कानून को चुनौती
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें स्कूल शिक्षकों को निजी ट्यूशन पढ़ाने से रोकने वाले कानून को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस डी. के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। यह याचिका रिटायर्ड केमिस्ट्री टीचर प्रेम प्रकाश धवन ने दायर की है। उनका कहना है कि शिक्षकों पर निजी ट्यूशन देने की रोक संविधान द्वारा दिए गए पेशा चुनने और व्यवसाय करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करती है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि शिक्षक स्कूल के समय के बाद, अपनी योग्यता के आधार पर निजी तौर पर पढ़ाने से रोके नहीं जाने चाहिए। हाई कोर्ट ने मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत इस याचिका पर अगली सुनवाई 12 नवंबर को करेगी।

3. दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को मिला ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025’ अवॉर्ड
BW Education Lighthouse Awards 2025 के भव्य समारोह में देशभर के कई शिक्षाविदों और शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक रही दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को ‘राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025’ का खिताब मिलना। यह सम्मान स्कूल की संस्थापक और अध्यक्षा रेखा पुरी को प्रदान किया गया।

4. पुराने वाहनों पर दिल्ली सरकार ने दी बड़ी छूट
दिल्ली सरकार ने राजधानी में चल रहे पुराने वाहनों के मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के लिए एनओसी लेने की समय सीमा हटा दी गई है। अब उम्र पूरी कर चुके वाहनों की कभी भी एनओसी ली जा सकती है और दूसरे राज्यों में ले जाया जा सकता है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
‘दिल्ली दंगों पर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस का हलफनामाः दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक हलफनामा दाखिल करते हुए 2020 के दिल्ली दंगों को केवल “लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति” नहीं, बल्कि एक “शासन परिवर्तन ऑपरेशन” करार दिया है। पुलिस का कहना है कि यह हिंसा अचानक भड़की घटनाओं का परिणाम नहीं थी, बल्कि इसके पीछे एक संगठित राजनीतिक उद्देश्य था। पुलिस ने अदालत को बताया कि दंगों की पृष्ठभूमि में ऐसी गतिविधियां थीं, जिनका लक्ष्य सरकार पर दबाव बनाना और राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना था। इस हलफनामे के बाद जांच का फोकस केवल हिंसा और प्रदर्शन तक सीमित न रहकर, संभावित साजिश और इसके पीछे काम करने वाले नेटवर्क की ओर बढ़ गया है। (पूरी खबर पढ़े)
कंझावला हिट एंड रन केस: दिल्ली के बहुचर्चित कंझावला हिट एंड रन केस में रोहिणी की मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) अदालत ने मृतका अंजलि के परिवार को 36 लाख 69 हजार 700 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। अदालत ने माना कि यह हादसा आरोपी अमित खन्ना की लापरवाही से हुआ था। यह फैसला 27 अक्टूबर को जिला न्यायाधीश विक्रम ने सुनाया। अदालत ने बीमा कंपनी बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड को निर्देश दिया है कि वह 30 दिनों के भीतर यह राशि जमा करे। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर परः दिल्ली-NCR में तापमान गिरने के साथ मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। 30 अक्टूबर की सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्का कोहरा और घनी धुंध दिखी, जिसके चलते सड़कों पर दृश्यता कम हो गई और लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। नई दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 के पार बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी के करीब है। वहीं, हवाओं की रफ्तार घटकर करीब 10 किमी प्रति घंटे रह गई है, जिससे प्रदूषक कण जमीन के करीब जमने लगे हैं और हवा में विषाक्तता बढ़ गई है। प्रदूषण और ठंड के इस मिश्रण के चलते दिन और रात दोनों समय लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं अधिक महसूस हो रही हैं। (पूरी खबर पढ़े)
विदाई भाषण में अपनी बेटी को देख रो पड़ीं जस्टिस तारा गंजूः दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को जस्टिस तारा विस्ता गंजू अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान अपनी बेटी को रोते हुए देख भावुक हो गईं. जब वह अपनी मां और बेटी को उनके पूरे करियर में उनके सहयोग के लिए थैंक्यू बोल रही थीं, तभी जस्टिस गंजू ने अपनी बेटी को रोते हुए देखा. रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस तारा विस्ता गंजू ने बेटी को शांत करने के लिए कहा, “अगर तुम रोओगी, तो मैं भी रोऊंगी.” सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस साल अगस्त में दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस गंजू और अरुण मोंगा के ट्रांसफर की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने जस्टिस गंजू को कर्नाटक हाई कोर्ट और अरुण मोंगा को राजस्थान हाई कोर्ट में ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

