दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Delhi Morning News Brief): कल (26 अगस्त 2025) AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी, दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सौरभ भारद्वाज पर ED की कार्रवाई से भड़के केजरीवाल, दिल्ली बनेगा इनोवेशन हब, सरकार लाई नई स्टार्ट-अप नीति 2025, 100% सटीकता के साथ सिर्फ 2 घंटे में चलेगा कैंसर का पता. प्रमुख खबरें रहीं।

1 AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। सुबह से ही ED की टीम भारद्वाज के आवास पर मौजूद है और तलाशी की कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही एजेंसी ने दिल्ली में कुल 13 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये के अस्पताल प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं से जुड़ी है। इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) भी कर रही है।

पूरी खबर पढ़े…

2 दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, नगर निगम आयुक्त और शहरी विकास, योजना, वित्त, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि विकास कार्य केवल कागजों पर नहीं बल्कि ज़मीन पर दिखने चाहिए।

पूरी खबर पढ़े…

3 सौरभ भारद्वाज पर ED की कार्रवाई से भड़के केजरीवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी(AAP) के संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bharadwaj) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कथित अस्पताल घोटाले की जांच के तहत हुई इस रेड पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। आतिशी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने कहा कि जिस दौर का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP नेताओं पर बनाए गए सभी केस राजनीति से प्रेरित और फर्जी हैं।

पूरी खबर पढ़े…

4 दिल्ली बनेगा इनोवेशन हब, सरकार लाई नई स्टार्ट-अप नीति 2025

दिल्ली सरकार ने उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ड्राफ्ट स्टार्ट-अप नीति 2025 पेश की है। इसका लक्ष्य है कि वर्ष 2035 तक 5,000 नए स्टार्ट-अप्स की स्थापना हो और राजधानी को वैश्विक इनोवेशन हब के रूप में पहचान मिले। नई नीति में सबसे बड़ा कदम है 200 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड। इसके जरिए सरकार चाहती है कि दिल्ली के स्टार्ट-अप्स को शुरुआती दौर में पूंजी की कमी न झेलनी पड़े और नवाचार को वैश्विक स्तर तक पहुँचाया जा सके।

पूरी खबर पढ़े…

5 100% सटीकता के साथ सिर्फ 2 घंटे में चलेगा कैंसर का पता

 कैंसर जैसी भयानक बीमारी का पता लगाने के लिए अस्पतालों में लाखों रुपये की मशीनें होती हैं. जिनकी रिपोर्ट आने में ही कई दिन का समय लग जाता है, लेकिन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली के डॉक्टरों ने कमालकर दिया है. इन्होंने एक ऐसी टेस्ट किट तैयार की है, जो महज दो घंटे में कैंसर की जांच कर बता देगी कि फलां मरीज को कैंसर है या नहीं है.सबसे खास बात है कि यह किट बेहद सस्ती है और इसकी कीमत 100 रुपये से भी कम आंकी जा रही है.

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली-NCR में BPTP के ठिकानों पर ED की छापेमारी, विदेशी निवेश से जुड़ा मामला

दिल्ली-NCR में मंगलवार को ED ने रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी BPTP के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की गई, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से जुड़े उल्लंघन का मामला सामने आया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि BPTP के CMD काबुल चावला पर विदेशों में गुप्त संपत्ति रखने का आरोप है। इसके अलावा, कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ दिल्ली-NCR के कई पुलिस थानों में दर्ज FIR भी जांच के दायरे में हैं। मामले की गहराई बढ़ती जा रही है।

(पूरी खबर पढ़े)

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ छापेमारी पर AAP कार्यकर्ताओं का हंगामा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर समेत 13 ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई। इस छापेमारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता पूर्व मंत्री के घर के बाहर जमा होकर केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। AAP कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए कहा, “पहले लड़े थे गोरों से – अब लड़ेंगे चोरों से।” पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया और पीएम से डिग्री दिखाने की अपील की।

(पूरी खबर पढ़े)

मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरा आदेश पर विवाद

राजधानी दिल्ली में मेडिकल स्टोर्स पर CCTV कैमरे लगाने के सरकारी आदेश का विरोध शुरू हो गया है. रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन केमिस्ट अलायंस (RDCA) ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश का विरोध किया है. आरडीसीए ने इस कदम को “मरीजों की निजता के अधिकार का हनन” बताकर सरकार से इस आदेश को वापस लेने की अपील है. आरडीसीए के अध्यक्ष संदीप नांगिया ने कहा कि दवा दुकानों से सीसीटीवी कैमरे लगाने से मरीज दुकान पर आकर ऑफलाइन दवाइयां खरीदने से बचेंगे.

(पूरी खबर पढ़े)

निक्की के परिवार पर भी लगा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

Nikki Bhati Murder Case latest Update: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की भाटी की मौत की जांच के बीच अब उसका परिवार भी इसी तरह के आरोपों में घिर गया है। अब मिनाक्षी नाम की महिला ने खुद को निक्की के बड़े भाई रोहित की पत्नी बताते हुए कहा है कि उसे भी दहेज के लिए पीटा जाता था और डिमांड पूरी नहीं होने पर छोड़ दिया गया। मिनाक्षी का कहना है कि ना तो उसे तलाक दिया गया और ना ही रोहित अपने साथ रखने को तैयार हुआ। मिनाक्षी भाटी ने निक्की और कंचन पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि वह जिंदा है।

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक