Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 दिसंबर 2025) की खबरों में AAP का दावा- दिल्ली में बदलने वाला है CM चेहरा; दिल्ली प्रदूषण पर नितिन गडकरी ने जताई चिंता; विदेशी कोच को धमकी देने वाली BJP पार्षद के बदले सुर; दिल्ली के 13 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत प्रमुख रहा।

1. AAP का दावा- दिल्ली में बदलने वाला है CM चेहरा

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी टकराव तेज होता जा रहा है। इस बीच उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinay Saxena) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर किए गए हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। एलजी के पत्र को ‘नई राजनीतिक लॉन्चिंग’ करार देते हुए AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है।

पढ़े पूरी खबर….

दिल्ली प्रदूषण पर नितिन गडकरी ने जताई चिंता

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने दिल्ली–NCR में हर साल गंभीर होती जा रही प्रदूषण समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कुछ दिन रहने पर ही उन्हें एलर्जी की समस्या होने लगती है। गडकरी ने यह बात दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। वह वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर की पुस्तक के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर अपनी व्यक्तिगत परेशानी भी साझा की। उन्होंने कहा, “मैं यहां तीन दिन रहता हूं और मुझे प्रदूषण की वजह से एलर्जी हो जाती है।

पढ़े पूरी खबर….

3. विदेशी कोच को धमकी देने वाली BJP पार्षद के बदले सुर

दिल्ली के मयूर विहार में एक एमसीडी पार्क में बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देने वाले अफ्रीकी कोच के साथ बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी(Renu Chudhary) का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पार्षद कोच से कहती नजर आ रही हैं कि “एक महीने में हिंदी सीख लें, वरना पार्क छोड़कर दिल्ली चले जाएं।” इस वीडियो ने ऑनलाइन काफी आक्रोश पैदा किया और कई लोग इसे भाषाई असहिष्णुता के रूप में देख रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर….

4. दिल्ली के 13 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न्यू दिल्ली, आनंद विहार समेत दिल्ली के 13 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा, पहुंच और आराम को बढ़ाना है, ताकि रेलवे स्टेशनों का अनुभव और अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जा सके।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

नमो भारत ट्रेन में लड़के-लड़की की आपत्तिजनक हरकत, FIR दर्जः दिल्ली–मेरठ के बीच संचालित नमो भारत ट्रेन में कथित आपत्तिजनक हरकत के मामले में जांच तेज कर दी गई है। एनसीआरटीसी ने मुरादनगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में ट्रेन में मौजूद युवक–युवती के अलावा घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक कर्मचारी को भी आरोपी बनाया गया है। संबंधित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एनसीआरटीसी ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और मर्यादा से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में उन्नाव रेप पीड़िता की मां से बदसलूकीः देश की राजधानी की सड़कों पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां के साथ बदसलूकी की. जवानों ने पीड़िता और उसकी मां को मीडिया से बात करने से रोका. इतना ही नहीं बुजुर्ग मां को चलती बस से कूदने पर मजबूर कर दिया. बता दें, इस मामले में आरोपी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाइकोर्ट ने मंगलवार को राहत दी है. इसका विरोध करने पीड़िता और उसकी मां दिल्ली पहुंची थीं. दिल्ली हाईकोर्ट ने कई शर्तों के साथ सेंगर की उम्रकैद की सजा को तब तक के लिए निलंबित कर दिया, जब तक कि सजा के खिलाफ अपील लंबित है. (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया फैसलाः दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए क्रिसमस से पहले एक अच्छी खबर आई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 (GRAP-4) की कड़ी पाबंदियों को हटा दिया है. यह फैसला दिल्ली की हवा में आए सुधार को देखते हुए लिया गया है. हालांकि, अभी पूरी तरह जश्न मनाने का वक्त नहीं है. आयोग ने साफ किया है कि ग्रैप के स्टेज-1, 2 और 3 के नियम अभी भी सख्ती से लागू रहेंगे. यानी खतरा कम हुआ है लेकिन टला नहीं है. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m