Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 अक्टूबर 2025) की खबरों में सरकारी गेस्ट हाउस में तब्दील होगा पूर्व CM केजरीवाल का ‘शीशमहल’; कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में सिगरेट-शराब पीता दिखा हिस्ट्रीशीटर; अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा; 1000 इमारतों पर सोलर पैनल लगाएगी रेखा गुप्ता सरकार प्रमुख रही।

1. सरकारी गेस्ट हाउस में तब्दील होगा पूर्व CM केजरीवाल का ‘शीशमहल’
दिल्ली सरकार उस बंगले को स्टेट गेस्ट हाउस (राज्य अतिथि गृह) में बदलने की योजना बना रही है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए तैयार किया गया था और जो कथित भ्रष्टाचार व खर्चे के आरोपों के कारण लंबे समय तक विवादों में रहा. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड नंबर-6 वाला यह बंगला अब आम लोगों के लिए खुला हो सकता है.

2. कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में सिगरेट-शराब पीता दिखा हिस्ट्रीशीटर
दिल्ली कोर्ट की कार्यवाही में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जब एक हिस्ट्रीशीटर को सिगरेट और शराब पीते हुए अंडरवियर में कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर ने इस असामान्य व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का यह व्यवहार कोर्ट की कार्यवाही में बाधा डालने के इरादे से किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट में पेशी के दौरान हुए इस अजीबोगरीब घटना के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

3. अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा
पंजाब से अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे. ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) के मालिक बिजनेसमैन राजेंद्र गुप्ता (Rajinder Gupta) राज्यसभा के लिए AAP कैंडिडेट होंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2022 में गुप्ता को पंजाब प्लानिंग बोर्ड में शामिल किया था. राजेंद्र गुप्ता ने वहां से इस्तीफ़ा दे दिया है. अब उनको संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव जीतने से खाली हुई सीट पर राज्यसभा भेजा जाएगा. उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है.

4. 1000 इमारतों पर सोलर पैनल लगाएगी रेखा सरकार
दिल्ली सरकार ने राजधानी में लगभग 1,000 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है, जिससे कुल 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जा सकेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि 500 वर्गमीटर से बड़ी सभी सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ महीनों में सैकड़ों स्कूल, 40 से ज्यादा दमकल केंद्र, 24 दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय, और दिल्ली नगर निगम की 70 से अधिक इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ तो कोर्ट पहुंचीं अलका लांबाः कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा(Alka Lamba) शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं। जानकारी के मुताबिक, निषेधाज्ञा उल्लंघन से जुड़े एक मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद लांबा ने कोर्ट में सरेंडर किया और जमानत ले ली। अलका लांबा पूर्व में चांदनी चौक से विधायक रह चुकी हैं और लंबे समय से दिल्ली की सक्रिय राजनीति से जुड़ी रही हैं। (पढ़े पूरी खबर)
धोखाधड़ी मामले में दिल्ली समेत कई शहरों में सीबीआई की रेडः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधों के खिलाफ जारी ऑपरेशन चक्र-वी के तहत HPZ क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी की टीमों ने दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु के सात ठिकानों पर रेड डाली। इस दौरान भारी मात्रा में डिजिटल सबूत और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। (पढ़े पूरी खबर)
3. दिल्ली में घर या जमीन खरीदना होगा महंगाः राजधानी में जमीन या घर खरीदना अब और महंगा होने वाला है। दिल्ली सरकार ने सर्किल रेट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने स्थानीय जमीन की कीमतों और मौजूदा सर्किल रेट में अंतर को देखते हुए यह कदम उठाया है। संशोधन का उद्देश्य संपत्ति के लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ाना और बाजार के अनुसार दरों को अपडेट करना है। (पढ़े पूरी खबर)
बच्चों को किडनैप कर मां को करने लगे ब्लैकमेल बोले- मेरे साथ संबंध बनाओ..ः राजधानी दिल्ली में दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जहां दो अलग-अलग महिलाओं के बच्चों का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की रिहाई के बदले उनकी मांओं पर दबाव बनाया कि वे उनके साथ अवैध संबंध बनाएं। दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जबरन दबाव बनाने से जुड़े गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। (पढ़े पूरी खबर)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक