Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (7 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘GPS Spoofing’ का कहर, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप, 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी पूर्व पार्षद बलवान खोखर की फरलो याचिका, ATC सॉफ्टवेयर ग्लिच के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा प्रभावित, चैतन्यानंद ने वापस ली जमानत याचिका प्रमुख रहा।

1 दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘GPS Spoofing’ का कहर
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पिछले दो-तीन दिनों से GPS स्पूफिंग की समस्या से जूझ रहा है। इसके चलते दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा और एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स में 1 घंटे से अधिक की देरी हुई। GPS स्पूफिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन सिग्नल को मैनुपुलेट किया जा सकता है। इस वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलटों को विमान की असली स्थिति का सही अंदाजा नहीं हो पाता, जिससे उड़ानों की सुरक्षा पर असर पड़ता है।

2 जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (JNUSU) चुनाव 2026 के नतीजे आ गए हैं। इस बार लेफ्ट महागठबंधन ने सेंट्रल पैनल की सभी चारों सीटों पर जीत हासिल कर एक बार फिर कैंपस में अपनी ताकत को साबित किया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव चारों पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार विजयी रहे। अध्यक्ष: AISA की अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष: SFI से गोपिका बाबू, महासचिव: DSF से सुनील यादव, संयुक्त सचिव: AISA से दानिश अली, इस बार लेफ्ट महागठबंधन में AISA, SFI और DSF शामिल थे। हालांकि कैंपस में लेफ्ट विचारधारा वाले अन्य संगठन भी मौजूद हैं, लेकिन वे इस गठबंधन का हिस्सा नहीं थे।

3 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी पूर्व पार्षद बलवान खोखर की फरलो याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर की फरलो याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। खोखर ने कोर्ट में याचिका दायर कर 21 दिनों की फरलो (अस्थायी रिहाई) की मांग की है, ताकि वह अपने परिवार से मिल सकें और अपने सामाजिक संबंधों को निभा सकें। न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की बेंच ने दिल्ली सरकार से इस संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को निर्धारित की है।

4 ATC सॉफ्टवेयर ग्लिच के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर हवाई यात्रा की गति धीमी हो गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह समस्या एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई टेक्निकल खराबी की वजह से हुई। सूत्रों के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी के कारण 300 से ज़्यादा फ्लाइट्स लेट हो रही हैं। खासकर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में समस्या पाई गई, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटो ट्रैक सिस्टम (AMS) को ऑटोमैटिक फ्लाइट प्लान सहित महत्वपूर्ण जानकारी देता है।

5 चैतन्यानंद ने वापस ली जमानत याचिका
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक निजी प्रबंधन संस्थान में 16 छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी जमानत याचिका वापस ली। आरोपी ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की अंतिम चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार करेंगे, ताकि आरोपों की गहराई से जांच की जा सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत में हुई सुनवाई बंद कमरे में चली, जिसमें कई गवाह वर्चुअली शामिल हुए।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने केजरीवाल-सिसोदिया समेत 4 को भेजा नोटिस
दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने फांसी घर (गैलोज़) से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal), पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish sisidiya), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल(Ram Niwas Goyal) और पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला(Rakhi Birla) को नोटिस जारी किया है। कमेटी ने चारों को 13 नवंबर को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। फांसी घर से जुड़े इस मामले में आरोप है कि दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित ऐतिहासिक संरचना में बदलाव और मरम्मत कार्य के दौरान निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इस मुद्दे को लेकर इसे विशेषाधिकार (Privilege) के उल्लंघन का मामला माना गया है।

CM रेखा कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए देने जा रहीं खास सुविधा
दिल्ली सरकार दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए बड़े स्तर पर आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने की तैयारी में है। सरकार राजधानी के हर जिले में विशेष छात्रावास (हॉस्टल) शुरू करेगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने हाल ही में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का निरीक्षण किया और योजना की औपचारिक घोषणा की। मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में कई हॉस्टल बंद हो गए थे, जिससे दृष्टिबाधित और विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार न केवल बंद पड़े हॉस्टलों को फिर से शुरू करेगी, बल्कि जहां ज़रूरत होगी वहां नए हॉस्टल भी स्थापित किए जाएंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक: डिपोर्ट किया जा रहा ब्रिटिश नागरिक फरार
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए ब्रिटिश नागरिक फिट्ज पैट्रिक ने सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भागने में सफलता पाई और सीधे शहर में प्रवेश कर गया, जबकि उसकी अगली उड़ान यूके के लिए तय थी।पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यह घटना 28 अक्टूबर को हुई थी। इसके बाद विस्तृत तलाशी अभियान शुरू किया गया है और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में उसकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली की निचली अदालतों में 15.6 लाख से ज्यादा केस पेंडिंग
राजधानी की अदालतों में फिलहाल करीब 15.6 लाख मुकदमे लंबित हैं, जबकि इन्हें सुनने के लिए सिर्फ 700 जज उपलब्ध हैं. इनमें 13.5 लाख आपराधिक और 2.18 लाख सिविल केस शामिल हैं. इसका मतलब है कि हर जज के पास औसतन 2,200 मामलों का बोझ है. बढ़ती जनसंख्या, लगातार दर्ज हो रहे नए केस और सीमित न्यायिक संसाधनों के कारण यह संकट और गहराता जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

