Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 दिसंबर 2025) की खबरों में जापान दूर करेगा दिल्ली का पेयजल संकट; CM रेखा गुप्ता ने लव जिहाद पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात; दिल्ली में अब हॉट एयर बैलून राइड का लीजिए मजा; दिल्ली में 12 साल बाद बनेंगे नए राशन कार्ड प्रमुख रहा।

1. जापान दूर करेगा दिल्ली का पेयजल संकट

चंद्रावल जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से जुड़े मध्य और उत्तरी दिल्ली में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए लगभग 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से डब्ल्यूटीपी की क्षमता बढ़ाने के साथ ही पुरानी पाइप लाइन को बदलने का काम किया जाएगा। नए भूमिगत जलाशय का भी निर्माण होगा। चंद्रावल डब्ल्यूटीपी से 90 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पेयजल उपलब्ध होता है। इससे पटेल नगर, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमरान, माडल टाउन, सदर बाजार, करोलबाग, राजेंद्र नगर, आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लगभग 22 लाख उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति की जाती है।

पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली में अब हॉट एयर बैलून राइड का लीजिए मजा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 29 नवंबर से राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड(Hot air balloon ride) की शुरुआत कर दी है। शुरुआत असीता ईस्ट पार्क से हुई, जहां लोगों को टेदर्ड बैलून में बैठकर 100 से 150 फीट की ऊंचाई तक जाने का मौका मिला। ऊपर से यमुना के नए सजे-संवरे फ्लडप्लेन, शहर की स्काईलाइन और आसपास की हरियाली का मनोरम नजारा देखा जा सकता है। यह पहल DDA द्वारा यमुना फ्लडप्लेन स्थित बानसेरा पार्क में सफल ट्रायल्स के बाद शुरू की गई है।

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली में 12 साल बाद बनेंगे नए राशन कार्ड

राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दिल्ली सरकार 12 साल बाद एक बार फिर राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर करीब 3 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सरकार राशन कार्ड की मौजूदा सूची से अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की भी योजना बना रही है, ताकि केवल वास्तविक जरूरतमंदों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

पढ़े पूरी खबर….

4. CM रेखा गुप्ता ने लव जिहाद पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात

लव जिहाद इन दिनों देश में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिस पर राजनीतिक बहस भी जारी है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने लव जिहाद(love jihad) से प्रभावित महिलाओं से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। सीएम ने उन्हें हर संभव संरक्षण देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह पूरी तरह स्वीकार्य है, लेकिन उसकी आड़ में जबरन या छलपूर्वक धर्म परिवर्तन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

 दिल्ली प्रदूषण पर PMO सख्त, तैयार किया ऐक्शन प्लानः दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्थिति और भी खतरनाक बनी हुई है। हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया गया कि अब तक प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम पुराने और अप्रचलित आंकड़ों पर आधारित रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान हालात की समीक्षा कर यह पता लगाएं कि प्रदूषण के वास्तविक और प्रमुख स्रोत क्या हैं। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 30 मिनट मेंः दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है। AIIMS से गुरुग्राम होते हुए महिपालपुर मार्ग पर प्रस्तावित लगभग 30 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट कंपनी RCT को सौंपी गई है। कंपनी को डेढ़ से दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपनी है, जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि मार्ग का कौन-सा हिस्सा भूमिगत होगा और कहां एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली के निजी अस्‍पताल की शर्मनाक करतूत, स्टाफ ने शव से चुरा लिए गहनेः दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल के अंदर ही महिला के शव से गहने चोरी कर लिए गए। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। यह मामला 11 नवंबर का है। 12 नवंबर को परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज किया है। यह शर्मनाक घटना गोयल हॉस्पिटल की है। शिकायत के अनुसार, 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m