Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (19 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली प्रदूषण पर केजरीवाल का तंज, ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान का असर, दिल्ली की सड़कों पर अब सुरक्षित सफर, गाजीपुर लैंडफिल में आग पर AAP ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर प्रमुख रहा।

1 दिल्ली प्रदूषण पर केजरीवाल का तंज
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गैर–जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि ऐसे वक्त में, जब दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है, दोनों नेता विदेश में हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजधानी में प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब नहीं रही। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा सरकार मॉनिटरिंग मीटरों के आसपास पानी का छिड़काव कर हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को कृत्रिम रूप से बेहतर दिखाने की कोशिश कर रही है।

2 ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान का असर
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान को पूरी सख्ती के साथ लागू कर दिया है। इस अभियान का असर पहले ही दिन दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों के भीतर राजधानी में 61,000 से अधिक वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) जारी किए गए। सरकार का कहना है कि यह अभियान इसी तरह तेजी से और लगातार जारी रहेगा, ताकि वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण पर काबू पाया जा सके और राजधानी की हवा को स्वच्छ बनाया जा सके।

3 दिल्ली की सड़कों पर अब सुरक्षित सफर
राजधानी दिल्ली में सड़क यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली में 64,000 से अधिक सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (VLTS) और पैनिक बटन लगाने का काम चल रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग करना और किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराना है।

4 गाजीपुर लैंडफिल में आग पर AAP ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। आप नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लैंडफिल से उठते धुएं को दिखाया गया। भारद्वाज ने लिखा, “नेहरू जी, आपकी MCD ने गाजीपुर लैंडफिल में आग लगा रखी है। अगर आग नहीं बुझी तो शाम तक मेयर के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।”

5 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में 10 हजार एयर प्यूरीफायर लगाने की योजना पर काम शुरू हो गया है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। सूद ने इस दौरान वायु गुणवत्ता को लेकर पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की नीतियाँ प्रदूषण से निपटने में नाकाम रहीं, जबकि वर्तमान सरकार स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण को प्राथमिकता दे रही है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नकदी के बदले सवाल मामले में महुआ मोइत्रा को राहत: संसद में सवाल के बदले नकदी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रको दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने सीबीआई को उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति देने वाले लोकपाल के आदेश को रद्द कर दिया है। जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। इससे पहले, दोनों न्यायाधीशों की पीठ ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में PUC और BS-6 के साथ नए नियम भी लागू: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और यातायात जाम से निपटने के लिए सरकार ने एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना का लक्ष्य तकनीक, बेहतर निगरानी और संसाधनों के कुशल उपयोग के जरिए सड़कों पर वाहन दबाव कम करना और राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसी के तहत कार पूलिंग को बढ़ावा देने, ट्रैफिक प्रबंधन को आधुनिक बनाने और सड़क रखरखाव में तेजी लाने जैसे कई महत्वपूर्ण कदमों की घोषणा की गई है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में घना कोहरा: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे ने शुक्रवार को हवाई और सड़क यातायात प्रभावित किया। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण Air India, SpiceJet और Indigo सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। तीनों एयरलाइंस ने उड़ानों में रुकावट की चेतावनी दी है। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी की और यात्रियों को पहले से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के हवाईअड्डों पर बहुत घना कोहरा छाया हुआ है, जहां सफदरजंग में विजिबिलिटी शून्य और पालम में केवल 50 मीटर रह गई है। (पढ़े पूरी खबर)
फीस विवाद में अभिभावकों को झटका: दिल्ली में स्कूल फीस को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार अदालत के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। साकेत जिला की सिविल जज अजीत नारायण की अदालत ने स्पष्ट किया कि शिक्षा निदेशालय के जिस पुराने आदेश का हवाला देकर अभिभावक फीस रोक रहे थे, वह आदेश अब रद्द हो चुका है। ऐसे में उसके आधार पर फीस भुगतान से बचा नहीं जा सकता। अदालत ने निजी स्कूल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अभिभावक को 1.49 लाख रुपये की बकाया फीस नौ प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित चुकाने का निर्देश दिया। (पढ़े पूरी खबर)
रेप मामले में जस्टिस ने खुद को किया अलग: दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) में एक गंभीर रेप मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को नया मोड़ आया। जस्टिस अमित महाजन(Amit Mahajan) ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया। यह मामला एक 51 साल के वरिष्ठ वकील से जुड़ा है, जिस पर 27 वर्षीय महिला वकील ने बार-बार रेप और मारपीट का आरोप लगाया है। जज ने कहा कि उन्होंने पहले ही आरोपी की अग्रिम जमानत रद्द कर दी थी, इसलिए इस मामले की दोबारा सुनवाई करना अपने फैसले की समीक्षा जैसा होगा। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



