दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (12 सितंबर 2025) दिल्ली में घट सकती है बीयर पीने की कानूनी उम्र, नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं, PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी, दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना में अनट्रीटेड पानी छोड़ने पर जताई कड़ी नाराजगी, स्कूल-कॉलेजों के बाद अब Delhi High Court को बम से उड़ाने की धमकी प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली में घट सकती है बीयर पीने की कानूनी उम्र

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (new excise policy) को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है। सरकार के पास ऐसा सुझाव आया है कि बीयर पीने की कानूनी न्यूनतम उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी जाए। हालांकि फिलहाल इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में शराब की खरीद-बिक्री से जुड़े नियम एक जैसे हो जाएंगे। फिलहाल दिल्ली में शराब खरीदने और पीने की कानूनी उम्र 25 साल है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसके विपरीत, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों में यह सीमा 21 साल तय है।

पूरी खबर पढ़े…

2 स्कूल-कॉलेजों के बाद अब Delhi High Court को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में लिखा है कि- दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम रखे हैं, 2 बजे के बाद ब्लास्ट होगा। इसके बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को खाली कराया है। जज और वकीलों को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर बम स्क्वायड टीम पहुंच गई है। टीम सभी जगह तलाशी ले रही है।

पूरी खबर पढ़े…

3 नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं

दिल्ली-नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दोनों मेट्रो नेटवर्क का टिकट एक ही ऐप से खरीदा जा सकेगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ मिलकर सिंगल QR टिकटिंग सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा से यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब एक ही ऐप के जरिए नोएडा और दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) का टिकट आसानी से बुक किया जा सकेगा।

पूरी खबर पढ़े…

4 PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी 75 योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार 75 नई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उसी दिन सेवा पखवाड़ा(Seva Pakhwada) की शुरुआत के साथ इन योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। सरकार के अनुसार, इन योजनाओं के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना, जल बोर्ड, ड्रेनेज सिस्टम सहित कई क्षेत्रों में नई पहल की जाएगी। इसके साथ ही यमुनापार में लंबे समय से अटके नंद नगरी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इसी दिन शुरू होगा। सरकार इस महत्वपूर्ण दिन की तैयारी में जुटी है।

पूरी खबर पढ़े…

5 दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना में अनट्रीटेड पानी छोड़ने पर जताई कड़ी नाराजगी

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने यमुना नदी (Yamuna River) में फैक्ट्री से निकले अनट्रीटेड पानी और औद्योगिक कचरे के मामले में कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने इसे बेहद चिंताजनक और चौंकाने वाला बताया और चेताया कि अगर तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यमुना नदी को बचाना असंभव हो जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रभा सिंह और जस्टिस प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई तक सभी औद्योगिक इलाकों की विस्तृत जानकारी पेश करें।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली हाईकोर्ट ने पर्सनैलिटी राइट्स की दी कानूनी सुरक्षा

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platform)को उनके नाम, फोटो और सिग्नेचर का बिना अनुमति व्यावसायिक इस्तेमाल करने से रोक दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा कि वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अभिषेक बच्चन की पहचान का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल भी शामिल है।

(पूरी खबर पढ़े)

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर सुनवाई करते हुए बड़ा बयान दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि प्रदूषण नियंत्रण की नीति सिर्फ दिल्ली या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR तक सीमित नहीं हो सकती। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने कहा, “अगर एनसीआर के शहरों को स्वच्छ हवा का अधिकार है, तो देश के बाकी हिस्सों के लोगों को यह अधिकार क्यों नहीं? साफ हवा का हक केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं रह सकता, बल्कि पूरे देश के नागरिकों को मिलना चाहिए।” अदालत ने सरकार को यह भी संकेत दिया कि प्रदूषण नियंत्रण की नीतियां व्यापक स्तर पर तैयार की जानी चाहिए, ताकि दिल्ली ही नहीं बल्कि हर राज्य और शहर में रहने वाले लोग स्वच्छ वायु का लाभ उठा सकें।

(पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए समितियों का गठन

राजधानी में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सवों के सफल आयोजन के लिए विशेष समितियों के गठन की घोषणा की है। इन समितियों की अध्यक्षता कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री करेंगे, ताकि किसी भी बाधा या चुनौती का समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

(पूरी खबर पढ़े)

नेपाल में फंसी DTC की बस, दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा ठप

भारत और नेपाल के बीच दोस्ती का प्रतीक मानी जाने वाली दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए रुकी हुई है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की यह लोकप्रिय बस सेवा दोनों देशों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और किफायती साधन के रूप में जानी जाती है।

(पूरी खबर पढ़े)

रेप केस में आरोपी TV एक्टर आशीष कपूर को राहत

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने गुरुवार को एक कथित रेप केस में आरोपी टीवी एक्टर आशीष कपूर को जमानत दे दी। आशीष कपूर को 2 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें 6 सितंबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) भूपिंदर सिंह ने 10 सितंबर को आशीष कपूर को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड और इतनी ही राशि के श्योरिटी बॉन्ड पर जमानत देने का आदेश दिया। अदालत ने वकीलों की दलीलों, रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री और सीसीटीवी फुटेज पर विचार करने के साथ-साथ इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि आगे की जांच के लिए आरोपी की उपस्थिति आवश्यक नहीं है।

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक