Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (28 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली धमाका केस में नया खुलासा; नए साल पर महिलाओं को रेखा सरकार का तोहफा; दिल्ली सरकार की नई EV नीति में ICE की सभी गाड़ियों पर लगेगा ग्रीन सेस; उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ जंतर-मंतर के बाहर बवाल प्रमुख रहा।

1. दिल्ली धमाका केस में नया खुलासा

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के तहत डॉ. मुज्जमिल के गिरफ्तार होते ही सबूत मिटाने की कार्रवाई अन्य संदिग्ध आतंकियों ने शुरू कर दी थी। एनआईए ने यूनिवर्सिटी परिसर में डॉ. उमर के कमरे में तोड़े गए एक टैबलेट के पार्ट्स बरामद किए हैं। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डॉ. मुज्जमिल के गिरफ्तार होने के बाद डॉ. उमर और बिलाल ने ये टैब तोड़ा था। इस टैब में बिलाल जसीर वानी ने मोडिफाई ड्रोन व रॉकेट बनाने के स्कैच रखे हुए थे। इसके अलावा भी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी कई अहम जानकारियां इस टैब में भी, जिसके चलते इसे आरोपियों ने तोड़ा था।

पढ़े पूरी खबर….

2. नए साल पर महिलाओं को रेखा सरकार का तोहफा

 दिल्ली सरकार जल्द ही ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना शुरू कर रही है, जिसके तहत दिल्ली की महिलाएं DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह कार्ड मौजूदा कागजी टिकटों की जगह लेगा, जिससे महिलाओं को बार-बार टिकट लेने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. जनवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना टिकट लिए मुफ्त सफर कर सकेंगी

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली सरकार की नई EV नीति में ICE की सभी गाड़ियों पर लगेगा ग्रीन सेस

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल और CNG वाहनों पर 1-2% ग्रीन सेस लगाने की तैयारी में है। यह प्रस्ताव ड्राफ्ट EV पॉलिसी का हिस्सा है, जिससे पारंपरिक ईंधन वाहन महंगे होंगे और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहन मिलेगा। इस सेस से मिलने वाली राशि का उपयोग EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है, हालांकि यह मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। ड्राफ्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत पेट्रोल और CNG वाहनों पर भी 1-2% ग्रीन सेस लगाने का प्रस्ताव है, जिससे अगले साल से ये वाहन महंगे हो सकते हैं। वर्तमान में डीजल वाहनों पर 1% ग्रीन सेस लगता है, जिसे बढ़ाकर 2% किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ई-व्हीकल नीति 2.0 के तहत सभी इंटरनल कम्ब्यूजन इंजन (ICE) वाली गाड़ियों पर ग्रीन सेस लगाने की योजना बना रही है।

पढ़े पूरी खबर….

4. उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ जंतर-मंतर पर बवाल

उन्नाव रेप केस में हाई कोर्ट के फैसले के बाद फिर से राजनीति तेज हो गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेप पीड़िता और उनकी मां प्रदर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान भीड़ के बीच एक व्यक्ति ने ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। पीड़िता की मां ने इसका विरोध किया। इसके बाद उनकी मां बेहोश हो गई। पीड़िता की मां ने कुलदीप सेंगर के लिए फांसी की मांग की। 2017 के उन्नाव रेप केस की पीड़िता के समर्थन में लोग, दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ जंतर-मंतर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्नाव रेप पीड़िता ने जंतर-मंतर पर कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलदीप सेंगर के समर्थन में आए लोगों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में बिना डिग्री वालें 40 हजार नकली डॉक्टर एक्टिवः पिछले 2 सालों में दिल्ली में केवल एक नकली डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जबकि राजधानी में हजारों की संख्या में ऐसे डॉक्टर है जो लोगों का गलत इलाज कर जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में 9 मामलों की जांच की गई, लेकिन एक भी मामले में FIR दर्ज नहीं हुई। दिल्ली में बिना डिग्री और मेडिकल पढ़ाई के लोगों का इलाज कर रहे नकली डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) के उदासीन रवैये का खुलासा हुआ है। इन सबकी लेकर एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है. एक आरटीआई के जवाब में इसकी पुष्टि हुई है। दिल्ली में बिना डिग्री के इलाज करने वाले नकली डॉक्टरों पर कार्रवाई में दिल्ली मेडिकल काउंसिल का रवैया ढीला है। पिछले दो सालों में केवल एक नकली डॉक्टर पर FIR हुई है। (पूरी खबर पढ़े)

मुख्यमंत्री ने उत्तम नगर वालों को ‘अटल गार्डन’ का दिया गिफ्टः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नजफगढ़ नाले के किनारे विकसित किए जाने वाले अटल गार्डन का शिलान्यास किया। घनी आबादी के बीच आकार लेता यह गार्डन क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।सीएम ने कहा कि अटल गार्डन एक ‘लाइफलाइन’ के रूप में विकसित होगा। गार्डन में एम्फीथिएटर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी। गार्डन में एम्फीथिएटर का निर्माण किया जाएगा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यहां देसी प्रजातियों के पर्यावरण-अनुकूल पेड़ लगाए जाएंगे। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर सख्त: दिल्ली में वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिल्ली के कई स्टेशनों पर आज फिर से एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. सरकार ने PUCC यानी प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है. साफ कहा गया है कि बिना वैध PUCC के कोई भी वाहन दिल्ली की सड़कों पर नहीं चल सकेगा. फिलहाल GRAP-4 की सख्त पाबंदियों को हटाया गया है, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इससे जुड़े कई प्रतिबंध स्थायी तौर पर लागू रहेंगे. यानी प्रदूषण कम होने पर भी नियमों में पूरी छूट नहीं दी जाएगी. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m