दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (16 सितंबर 2025) प्रदूषण से जूझ रहा लाल किला, दीवारों पर जम रही काली परतें, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP और NSUI के छात्रों में झड़प, अब दिल्ली में SIR कराने की तैयारी, अब दिल्ली सरकार संभालेगी ITO बैराज की जिम्मेदारी, बच्चों ने 21 भाषाओं में PM मोदी को किया बर्थडे विश प्रमुख खबरें रहीं।

1 प्रदूषण से जूझ रहा लाल किला, दीवारों पर जम रही काली परतें

भारत की शान लाल किला(Red Fort) जो कभी मुगलों की शक्ति और स्थापत्य कला का प्रतीक माना जाता था, अब प्रदूषण की चपेट में है। एक हालिया शोध में खुलासा हुआ है कि दिल्ली की जहरीली हवा इस ऐतिहासिक धरोहर को धीरे-धीरे नुकसान पहुँचा रही है। जिस लाल किले से हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री भारत का तिरंगा फहराते हैं, उसकी लाल दीवारें अब काली पड़ने लगी हैं। यह बदलाव विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय है।

पूरी खबर पढ़े…

2 दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP और NSUI के छात्रों में झड़प

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में छात्रसंघ चुनाव से पहले माहौल गर्मा गया है। राजधानी के किरोड़ीमल कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के छात्रों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने पूर्वांचल क्षेत्र से आने वाले कुछ छात्रों को पीट दिया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और हालात को काबू में किया। फिलहाल कॉलेज प्रशासन और पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

पूरी खबर पढ़े…

3 अब दिल्ली में SIR कराने की तैयारी

बिहार के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किया जाएगा। दिल्ली निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार यह कदम राजधानी में मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। हालांकि अभी तक एसआईआर की औपचारिक तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन जमीनी स्तर का काम अंतिम चरण में है। इस प्रक्रिया के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दिया जा रहा है, ताकि अभियान शुरू होते ही मतदाता सूचियों का अद्यतन सुचारु रूप से हो सके। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस पुनरीक्षण के दौरान पात्र नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, वहीं मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।

पूरी खबर पढ़े…

4 अब दिल्ली सरकार संभालेगी ITO बैराज की जिम्मेदारी

राजधानी के बीचोंबीच यमुना नदी पर बने ITO बैराज की जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार के पास होगी। हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार की मांग पर इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब तक इस बैराज का रखरखाव और संचालन हरियाणा सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास था। लेकिन वर्ष 2023 में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद दिल्ली सरकार लगातार इसकी जिम्मेदारी अपने पास लेने की मांग कर रही थी।

पूरी खबर पढ़े…

5 बच्चों ने 21 भाषाओं में PM मोदी को किया बर्थडे विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्‍मद‍िन द‍िल्‍ली सरकार खास अंदाज में मना रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक खास गाना लॉन्च किया. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए इस गीत का नाम है- “नमो प्रगति दिल्ली- बाल स्वर से राष्ट्र स्वर तक”. इसमें बच्चों ने 21 अलग-अलग भाषाओं में स्वर मिलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दिल्ली सरकार की ओर से ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत शिक्षा क्षेत्र में कई नई पहलें की जाएंगी. दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) एक विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर “विकसित भारत के रंग, कला के संग” कार्यक्रम का आयोजन करेगी. तो वहीं 17 सितंबर को सरकार की ओर से रक्तदान श‍िव‍िर लगाया जाएगा, जिसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता ब्‍लड डोनेशन करेंगे.

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में फिर गर्माया ‘शीश महल’ विवाद

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ‘शीश महल’ का मुद्दा गरमा गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर सीधा हमला बोला। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के लिए ‘शीश महल’ एक “सफेद हाथी” की तरह है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में जनता के पैसे का भारी दुरुपयोग किया गया। गुप्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जो पैसा बर्बाद किया है, उसे हर हाल में दिल्ली के खजाने में वापस लाया जाएगा।”

(पूरी खबर पढ़े)

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में निकली 615 पदों पर भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब अपने अंतिम चरण में है। इस भर्ती में कुल 615 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी, जिनमें फॉरेस्ट गार्ड, केयरटेकर और अन्य पद शामिल हैं। यदि आप अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ही किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले आवेदन पूरी तरह से जमा कर दें।

(पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में बुजुर्गों को बड़ी सौगात, ‘वृद्धावस्था पेंशन योजना’ में बढ़ेगी राशि

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि ‘वृद्धावस्था पेंशन योजना’(Old Age Pension Scheme) में 50 हजार नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। यह नामांकन अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान शुरू होगा।

पूरी खबर पढ़े…

फसल बचाने के लिए हत्या के दोषी को मिली राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक कैदी को फसल की देखभाल के लिए राहत दी है। अदालत ने उसकी पेरोल अवधि में चार सप्ताह की वृद्धि कर दी ताकि वह अपने 1.4 एकड़ खेत में बाढ़ से प्रभावित फसल को बचाने के उपाय कर सके। अदालत ने कहा कि फसल बर्बाद होने से शख्स के परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है, इसलिए उसे सीमित अवधि के लिए यह राहत दी जा रही है।

(पूरी खबर पढ़े)

नौकरी से निकालने की धमकी देकर, जूनियर कर्मचारी से किया रेप

गुरुग्राम मिलेनियम सिटी में एक वरिष्ठ कर्मचारी पर अपनी ही जूनियर महिला सहकर्मी से रेप करने का गंभीर आरोप। पीड़िता ने अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने की कोशिश की। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक