दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (13 अक्टूबर 2025) दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को राहत, पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 6000 रुपये यात्रा फंड, DU से MSC-M.Phil पास लुटेरा गिरफ्तार, CM रेखा गुप्ता के करवाचौथ वीडियो पर सौरभ भारद्वाज ने उड़ाया मजाक, जीवनसाथी बिना सबूत बार-बार बेवफाई का आरोप लगाना क्रूरता प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को राहत

दिवाली से पहले दिल्ली सरकार राजधानी के लाखों पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार पानी के बिलों पर लेट फीस (एलपीएससी) माफ करने की योजना शुरू करने की तैयारी में है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिलों की राशि लेट फीस को छोड़कर जमा कर सकेंगे। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की ओर से तीन माध्यमों की सुविधा दी जाएगी, जिनमें सबसे अहम ऑनलाइन भुगतान का विकल्प होगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर लिया है। अब उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे घर बैठे वेबसाइट पर भुगतान कर सकेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

2 पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 6000 रुपये यात्रा फंड

फरीदाबाद जिले के पीएमश्री सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को अब पैदल स्कूल आने-जाने की जरूरत नहीं होगी। अगले महीने से जिले के सभी सात पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आवाजाही सुगम बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत छात्रों को परिवहन सुविधा के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

पूरी खबर पढ़े…

3 DU से MSC-M.Phil पास लुटेरा गिरफ्तार

पढ़ाई में होनहार और उच्च शैक्षणिक योग्यताओं से सम्मानित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक और ज्वैलरी की दुकानों में कई लूट की वारदातें अंजाम दीं। आरोपी का नाम शुभम (32) बताया जा रहा है। शुभम ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से MSC व M.Phil की डिग्रियाँ हासिल की थीं और कथित तौर पर उसने CLAT परीक्षा भी पास की थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि शुभम को रसायन विज्ञान का अच्छा ज्ञान था। उसी ज्ञान का गलत इस्तेमाल करते हुए उसने रासायनिक पदार्थों मिलाकर एक प्रकार का ‘धुआँ बम’ (smoke bomb) तैयार किया था, जिसका इस्तेमाल वह 2017 में एक बैंक लूट के दौरान कर चुका था।

पूरी खबर पढ़े…

4 CM रेखा गुप्ता के करवाचौथ वीडियो पर सौरभ भारद्वाज ने उड़ाया मजाक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) द्वारा करवा चौथ(Karwa Chuth) मनाते हुए साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर आप नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने जमकर मजाक और तंज कसा। उन्होंने कई टिप्पणियां कीं, जिन पर लोगों ने ठहाके भी लगाए। भारद्वाज ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है, जिससे यह और चर्चा में आ गया।

पूरी खबर पढ़े…

5 जीवनसाथी बिना सबूत बार-बार बेवफाई का आरोप लगाना क्रूरता

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने पति-पत्नी के बीच तलाक के एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि जीवनसाथी पर बिना सबूत के, अपमानजनक और अवैध संबंध के आरोप लगाना अत्यधिक क्रूरता के दायरे में आता है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

31वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

गाजियाबाद: इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 31वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में घर-घर पानी की खपत और बिलिंग होगी पारदर्शी

दिल्लीवासियों के घरों में पानी की खपत, रिसाव और गलत बिलिंग की समस्या को देखते हुए नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) अब अपनी जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने जा रही है। इसके लिए परिषद स्मार्ट वॉटर मीटर लगाने की योजना बना रही है। NDMC ने इस काम के लिए ठेकेदारों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। यह परियोजना कुल ₹30.84 करोड़ की लागत से शुरू होगी और इसके तहत पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। विशेष बात यह है कि इस बड़े स्तर पर स्मार्ट मीटरिंग अपनाने वाली NDMC दिल्ली की पहली एजेंसी बनेगी।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में ‘तांत्रिक’ बनकर लोगों को ठगने वाला राहुल गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी तांत्रिक लोगों के साथ लाखों की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान राहुल निवासी झुंझुनूं, राजस्थान के रूप में हुई है. वह सोशल मीडिया पर खुद को आध्यात्मिक हीलर बताकर लोगों को भूत-प्रेत हटाने और निजी समस्याओं का समाधान करने का झांसा देता था.

पूरी खबर पढ़े…

टॉप हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, PMO तक पहुंचा मामला

देश के टॉप हॉस्पिटल में शुमार एम्स में नर्स के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला नर्सिंग अधिकारी ने एक सीनियर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने डॉ. एके बिसोई को कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख पद से सस्पेंड कर दिया है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक