Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, DUSU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा 2 माह के लिए सस्पेंड, प्रदूषण पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड तोड़ने लगी ठंड, दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, GRAP-4 लागू प्रमुख रहा।

1 दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण के बीच निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों को रोकने के सुझाव को ठुकरा दिया और कहा कि इस तरह के कदम से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण पर रोक लगाने के बजाय दीर्घकालिक समाधान पर ध्यान देना ज़रूरी है। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति के अनुसार, कंट्रोल रूम और CAQM (Commission for Air Quality Management) उचित कदम उठाते हैं, और उसी आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

2 DUSU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा 2 माह के लिए सस्पेंड
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव दीपिका झा(Depika Jha) को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनके डीयू के किसी भी कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जानकारी के अनुसार, दीपिका झा को प्रोफेसर सुजीत कुमार से लिखित माफी भी मांगनी होगी। दीपिका झा पर आरोप था कि उन्होंने बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा था। घटना के बाद शिक्षकों में कड़ी नाराजगी देखी गई थी। मामले की जांच के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक 6 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर दीपिका झा के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई मानी जा रही है।

3 प्रदूषण पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग
Northern Zonal Council Meeting 2025: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही बड़ी मीटिंग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाकी राज्यों के सामने अपनी बात रखी. यह बैठक उत्तरी जोनल काउंसिल की गई थी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक में साफ कहा कि राजधानी अकेले इस प्रदूषण संकट से नहीं निपट सकती.

4 दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड तोड़ने लगी ठंड
दिल्ली में नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही शीतलहर जैसे हालात बनने लगे हैं। आमतौर पर राजधानी में कड़ाके की ठंड दिसंबर के अंत में महसूस होती है, लेकिन इस बार मौसम ने समय से पहले ही करवट ले ली है। रविवार सुबह तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो पिछले तीन वर्षों में नवंबर महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है, जबकि मौसम विशेषज्ञ इसे उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय ठंडी हवाओं और साफ आसमान का असर बता रहे हैं।

5 दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, GRAP-4 लागू
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित पूरे क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से बढ़ रहा है। कई इलाकों में AQI 600 के आसपास या उससे भी अधिक दर्ज किया गया, जो सामान्य मानक से कई गुना खराब है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू कर दिया गया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

यमुना सिटी में 7 सेक्टरों के किनारे बनेगा रिवरफ्रंट
यमुना सिटी में सात सेक्टरों के पास यमुना नदी के किनारे कई किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इस परियोजना को शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए विशेष परियोजना के रूप में शामिल किया गया है और इसका विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में यह रिवर फ्रंट यमुना नदी के आसपास बसे सेक्टर-26बी, 27, 26, 25, 24, 24ए, 23डी और अन्य क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा। इन सेक्टरों के आसपास इस परियोजना के तहत सुंदर और व्यवस्थित नदी किनारे का निर्माण किया जाएगा।

यमुना डूब क्षेत्र में DDA की मेगा परियोजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) यमुना के डूब क्षेत्र के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसी क्रम में डीडीए 371 हेक्टेयर (करीब 916.7 एकड़) क्षेत्र में एक विशाल मयूर नेचर पार्क विकसित करने जा रहा है। यह DDA की अब तक की सबसे बड़ी रिवरफ्रंट–इकोलॉजिकल परियोजना मानी जा रही है। पार्क का निर्माण मयूर विहार के सामने यमुना के पूर्वी तट पर किया जा रहा है, जो नदी के लगभग 22 किलोमीटर के डूब क्षेत्र में फैला होगा।

दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी
राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन स्थित शेड नंबर–2 के पीछे ट्रैक के पास यह शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि करीब 40 साल की एक महिला का शव ट्रैक के किनारे पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि महिला के कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान भी मौजूद थे, जो संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा करते हैं।

दिल्ली को दहलाने से पहले कहां-कहां घूम रहा था आतंकी उमर?
दिल्ली बम धमाके के बाद से जांच लगातार जारी है। मामले की तहकीकात कर रही NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आतंकी उमर जिस कार में घूमता रहा और जो बाद में धमाके में तबाह हो गई, वह कार आमिर की ही बताई जा रही है। अब 1300 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जांच टीम ने उमर-उन-नबी का इलेक्ट्रॉनिक रूट तैयार कर लिया है।

दिल्ली ब्लास्ट जांच में नया खुलासा
दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार ब्लास्ट की जांच में एक और अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट वाली जगह से 9MM कैलिबर के तीन कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा शामिल है। इस खुलासे के बाद जांच एजेंसियों की सक्रियता और बढ़ गई है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि जली हुई कार के पास कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन गोलियां मौके से बरामद हुईं। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि बिना हथियार के कारतूस वहां कैसे पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि 9MM कैलिबर की गोलियाँ सामान्य लोगों के पास नहीं हो सकतीं। इन्हें सिर्फ विशेष सुरक्षा इकाइयाँ या अधिकृत व्यक्ति ही रख सकते हैं।

बुजुर्ग महिला से 49 लाख की डिजिटल धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई
दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फोन कॉल के जरिए लोगों को मानसिक रूप से कैद कर डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में पहुंचा देता था। यह गैंग पीड़ितों को धमकाकर फोन पर घंटों बांधे रखता था और इसी दौरान उनके बैंक खातों से बड़ी रकम ठग लेता था। इसी गिरोह ने 71 वर्षीय महिला को 24 घंटे तक फोन पर बंधक बनाकर उनसे 49 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस रैकेट के कई चौंकाने वाले कनेक्शन उजागर होते गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

