Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 जनवरी 2026) की खबरों में टोल प्लाजा बंद करने की समय-सीमा मांग पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, JNU में आधी रात मोदी-शाह के खिलाफ प्रदर्शन, दिल्ली में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर पहली FIR दर्ज, दिल्ली में बिजली सब्सिडी का नया रिकॉर्ड प्रमुख रहा।

1 टोल प्लाजा बंद करने की समय-सीमा मांग पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
दिल्ली की सीमाओं पर स्थित टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने या स्थानांतरित करने के लिए दो महीने का समय मांगे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की ओर से किए गए इस अनुरोध पर देश की सर्वोच्च अदालत ने फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि CAQM अपने वैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहा है।

2 शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती में ड्यूटी लगाने के मामले ने बीते हफ्ते काफी चर्चा बटोरी थी। दिल्ली सरकार ने पहले ही सफाई दी थी कि ऐसा कोई आदेश शिक्षकों को जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मामले को लेकर हमलावर रुख अपनाया। अब दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद(Ashish Sood) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर आप की ओर से भ्रामक या तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। सूद ने इसे आम आदमी पार्टी की ओर से जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया है।

3 JNU में आधी रात मोदी-शाह के खिलाफ प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगा केस में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया। फैसले के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारे लगाए गए। प्रदर्शन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे राजनीतिक और सार्वजनिक प्रतिक्रिया भी गर्मा गई है।

4 दिल्ली में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर पहली FIR दर्ज
दिल्ली में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पहली बार आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 3 जनवरी को दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां एक चार पहिया वाहन चालक को गलत दिशा में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने इस गंभीर ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर आपराधिक केस दर्ज किया गया है।

5 दिल्ली में बिजली सब्सिडी का नया रिकॉर्ड
दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दिसंबर 2025 में राजधानी के 93 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया। इनमें से करीब 73 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल पूरी तरह शून्य (जीरो) रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक सर्दियों के मौसम में बिजली की खपत कम रहने के कारण अधिक संख्या में उपभोक्ता सब्सिडी के दायरे में आए। हीटर, एसी और कूलर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल घटने से औसत खपत सीमित रही, जिससे ज्यादा परिवारों को पूरा सब्सिडी लाभ मिल सका।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली में 17 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 11वीं में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में छह नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र इंद्रा कैंप का निवासी था। यह घटना सोमवार, 5 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई। आरोपी छात्रों ने उसे घेरकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किशोर अपराध विभाग भी इस घटना में शामिल है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: दिल्ली में 10 जनवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत लगने वाली है, जहां ट्रैफिक चालान सहित कई फंसे हुए मामलों का निपटारा किया जाएगा. लोक अदालत कुल 7 कोर्ट कॉम्पलैक्स में लगाई जाएगी, जिनमें पटियाला हाउस, कड़कड़डूमा, तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, द्वारका और राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्पलैक्स शामिल हैं. इस लोक अदालत को दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस साथ मिलकर लगाने जा रही है. अगर आपको भी चालान का निपटारा करवाना है तो ये आपके लिए बेहद शानदार मौका है. (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में DMRC स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित DMRC स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेकंड फ्लोर पर अचानक आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली मेट्रो के एक असिस्टेंट इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पूरा परिवार फ्लैट के भीतर सो रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (पढ़े पूरी खबर)
मारपीट को हिंसक प्रवृत्ति नहीं माना जा सकता: हिंसक करार देकर नौकरी से वंचित किए गए एक युवक को दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने युवक को कांस्टेबल पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति मधु जैन और न्यायमूर्ति नवीन चावला की खंडपीठ ने युवक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि उम्मीदवार ने भर्ती से जुड़े सभी मापदंड पूरे किए थे, इसके बावजूद पुलिस सत्यापन के दौरान एक ऐसे आपराधिक मामले के आधार पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी गई, जिसमें वह पहले ही बरी हो चुका था। अदालत ने स्पष्ट किया कि बरी हो चुके मामले के आधार पर किसी योग्य उम्मीदवार को नियुक्ति से वंचित करना उचित नहीं है। (पढ़े पूरी खबर)
GRAP नियम उल्लंघन: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू सख्त GRAP-3 और GRAP-4 नियमों के बावजूद छतरपुर क्षेत्र में एक सरकारी संस्था द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया और कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। NGT ने यह भी संकेत दिया कि नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


