Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने MCD को लगाई फटकार, Ola-Uber को टक्कर देने शुरू हो रही सरकारी टैक्सी सेवा, दिल्ली में सिर्फ BS-6 गाड़ियों की एंट्री, पूरे दिल्ली-NCR में एक ही पुलिस और सक्षम अदालत, दिल्ली में तीन बड़े कैंसर तेजी से बढ़े प्रमुख रहा।

1 दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने MCD को लगाई फटकार
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी को बड़ा सुझाव दिया है। अदालत ने कहा कि अगले वर्ष 1 अक्टूबर से 31 जनवरी तक टोल वसूली बंद रखने पर गंभीरता से विचार किया जाए, क्योंकि टोल प्लाज़ा पर लगने वाले जाम से वाहनों का इंजन लगातार चालू रहता है और इससे उत्सर्जन बढ़ता है। कोर्ट का मानना है कि सर्दियों के महीनों में जब हवा का स्तर पहले से ही खतरनाक रहता है, उस दौरान जाम और टोल-स्टॉपेज प्रदूषण को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसलिए प्रदूषण नियंत्रण के लिए टोल-मुक्त अवधि एक प्रभावी कदम हो सकता है।

2 Ola-Uber को टक्कर देने शुरू हो रही सरकारी टैक्सी सेवा
दिल्लीवासियों के लिए सरकार नया तोहफा लेकर आ रही है। केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की पहल पर शुरू की जा रही यह सरकारी टैक्सी सेवा 1 जनवरी से राजधानी की सड़कों पर परिचालन शुरू करेगी। इस सेवा का उद्देश्य सहकार मॉडल के जरिए यात्रियों को सस्ती, भरोसेमंद और ड्राइवर हितैषी टैक्सी सुविधा प्रदान करना है। इस पहल को निजी टैक्सी कंपनियों Ola-Uber के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

3 दिल्ली में सिर्फ BS-6 गाड़ियों की एंट्री
NEW DELHI: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में हालत खराब है। इसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ने कई कड़े कदम उठाए हैं. दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त नियम लागू हो रहे हैं. कल यानि 18 दिसंबर से BS-VI से नीचे के बाहरी वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिलेगी. बिना प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUCC) के पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा. कल से सिर्फ बीएस-6 गाड़ियों को एंट्री देने का कदम भी शामिल है। अगर आपकी गाड़ी BS-VI से नीचे की है और दिल्ली से बाहर का रजिस्ट्रेशन है तो 18 दिसंबर से राजधानी में एंट्री नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं सभी वाहनों को बिना प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUCC) के पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जाएगा.

4 पूरे दिल्ली-NCR में एक ही पुलिस और सक्षम अदालत
दिल्ली-एनसीआर में अपराधी अक्सर राज्यों की सीमाओं का फायदा उठाकर कानून की पकड़ से बच जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, कोई अपराधी दिल्ली में वारदात करता है और नोएडा भाग जाता है, वहीं दूसरा गाजियाबाद में अपराध कर गुरुग्राम चले जाते हैं। ऐसे अलग-अलग राज्यों में बंटे इलाकों में अपराधियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने केंद्र सरकार को सलाह दी कि वह ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे एक ही एजेंसी पूरे एनसीआर-दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में संगठित अपराध के खिलाफ बिना रुकावट कार्रवाई कर सके और आरोपियों को एक विशेष अदालत में पेश किया जा सके।

5 दिल्ली में तीन बड़े कैंसर तेजी से बढ़े
दिल्ली में प्रदूषण संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट चिंता बढ़ाने वाली है। संसद में दिए गए एक लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2023 से 2025 के बीच के आंकड़े साझा किए। रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) के मामलों में साल-दर-साल 5.1% की सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, फेफड़ों के कैंसर के मामलों में भी 4.9% की बढ़ोतरी सामने आई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
घूमने के शौकीनों के लिए नई जगह मेट्रो संग्रहालय: दिल्ली मेट्रो के इतिहास, विकास और भविष्य को करीब से समझने के लिए राजधानी को अब एक अत्याधुनिक मेट्रो संग्रहालय मिल गया है। यह संग्रहालय ब्लू लाइन के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थापित किया गया है। संग्रहालय का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने किया। उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी संग्रहालय देखने पहुंचे और दिल्ली मेट्रो के सफर और विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। माना जा रहा है कि संग्रहालय में प्रवेश के लिए 10 रुपये फीस होगी, हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। (पढ़े पूरी खबर)
Delhi Agriculture Land: दिल्ली में कृषि भूमि(Delhi Agriculture Land) की कीमतें जल्द ही आसमान छू सकती हैं। करीब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली सरकार कृषि भूमि के सर्किल रेट को रिवाइज करने की तैयारी में है। ड्राफ्ट प्रस्ताव के मुताबिक, कुछ इलाकों में मौजूदा सर्किल रेट की तुलना में 8 गुना तक बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो राजधानी की ग्रामीण पट्टी में जमीनों की वैल्यूएशन पूरी तरह बदल जाएगी, जिसका सीधा असर खरीद-बिक्री, मुआवज़ा और रजिस्ट्री दरों पर पड़ेगा। (पढ़े पूरी खबर)
दहेज उत्पीड़न मामले में पूर्व जज का परिवार बरी: गुरुग्राम में 12 साल पहले हुई बहुचर्चित गीतांजलि गर्ग मौत मामले में पंचकूला की CBI स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। ठोस सबूतों की कमी और गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर अदालत ने गीतांजलि के पति तत्कालीन चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग, उनके पिता रिटायर्ड सेशन जज केवल कृष्ण गर्ग और मां रचना गर्ग को बरी कर दिया। CBI कोर्ट के जज राजीव गोयल ने फैसले में कहा कि अभियोजन यह साबित नहीं कर सका कि मौत हत्या थी या दहेज से जुड़ी थी। (पढ़े पूरी खबर)
चीन ने भारत को प्रदूषण नियंत्रण अनुभव साझा करने का दिया प्रस्ताव: दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर घना स्मॉग छा गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। इसी बीच, चीन ने भारत के साथ प्रदूषण की इस ‘साझा लड़ाई’ का जिक्र करते हुए खुद को उदाहरण पेश किया है। चीन का कहना है कि उसने पिछले एक दशक में निरंतर प्रयासों के माध्यम से प्रदूषण को काफी हद तक कम किया है और वह भारत को अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली का सुरक्षा कवच: देश की राजधानी दिल्ली को जल्द ही एक अत्याधुनिक सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है। इस विशेष सुरक्षा व्यवस्था को ‘कैपिटल डोम’ नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य राजधानी को मिसाइल, ड्रोन और अन्य हवाई हमलों से पूरी तरह सुरक्षित बनाना है। सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा दिल्ली को निशाना बनाए जाने के बाद राजधानी की सुरक्षा को लेकर गंभीर मंथन शुरू हुआ था। उसी के तहत दिल्ली के लिए एक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार करने की योजना बनाई गई, जिसे अब कैपिटल डोम के रूप में अमल में लाया जा रहा है। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



